गुमला. पालकोट पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक ऑटो से 25 पैकेट गांजा बरामद किया है. साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. जबकि एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा. इस संबंध में बुधवार को पालकोट थाना परिसर में प्रभारी एसडीपीओ वीरेंद्र टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि आठ अप्रैल को 11.45 बजे गुप्त सूचना मिली कि सिमडेगा के रास्ते दो लड़के एक काला-पीला रंग के बजाज टेंपो (बीआरओ-3पीए-3998) में गांजा लेकर सासाराम बिहार जा रहे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सूचना के सत्यापन के लिए सअनि प्रमोद कुमार व सशस्त्र बल के मदद से पालकोट चौक टांगरा के समीप मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग लगाया व वाहनों की चेकिंग शुरू की. समय 1.45 बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक काला पीला रंग का बजाज टेंपो पालकोट की ओर से टंगरा चौक की ओर आते देखा. टेंपो को टंगरा चौक के पास सशस्त्र बल के मदद से रोकने का प्रयास किया गया, तो टेंपो चालक के बगल में बैठा एक लड़का पुलिस को देख टेंपो से उतर कर भागने लगा, जिसे साथ आये कुछ सशस्त्र बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया. परंतु वह जंगल झाड़ी का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग गया. अन्य सशस्त्र बल के सहयोग से टेंपो को रोक कर उसके चालक से पूछताछ की गयी. टेंपो के चालक से उनका नाम, पता पूछने पर पता चला कि रोहतास (बिहार) का रहने वाला किशोर है. इस संदर्भ में पालकोट थाना में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया. कांड में अंकित विधि विवादित किशोर को विधिवत निरुद्ध किया गया तथा तलाशी के क्रम में निरुद्ध किशोर के पैकेट से एक-एक सौ रुपये के दो नोट, एक एंड्रॉयड मोबाइल 25 पैकेट गांजा सेलो टेप से लपेटा हुआ बरामद किया गया है. छापेमारी दल में प्रभारी एसडीपीओ विरेंद्र टोप्पो, पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी, पुअनि सूबेदार कुमार यादव, पुअनि रामपुकार बैठा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

