14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने झामुमो का प्रचार वाहन फूंका

गुमलाप्रचार गाड़ी के टायर में 20-25 गोली मारीनौ कार्यकर्ताओं को पीटा, बंधक बनाया, छीन लिये मोबाइल हाथ में चुनाव बहिष्कार का पोस्टर थमाया20 गुम 5 में नक्सलियों द्वारा जलायी गयी प्रचार वाहन व मौके पर चुनाव बहिष्कार का बैनर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना से 15 किमी दूर गढ़टोली में गुरुवार को दिन के दो बजे भाकपा माओवादियों […]

गुमलाप्रचार गाड़ी के टायर में 20-25 गोली मारीनौ कार्यकर्ताओं को पीटा, बंधक बनाया, छीन लिये मोबाइल हाथ में चुनाव बहिष्कार का पोस्टर थमाया20 गुम 5 में नक्सलियों द्वारा जलायी गयी प्रचार वाहन व मौके पर चुनाव बहिष्कार का बैनर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना से 15 किमी दूर गढ़टोली में गुरुवार को दिन के दो बजे भाकपा माओवादियों ने झामुमो के प्रचार वाहन को जला दिया. नौ कार्यकर्ताओं को दो घंटे तक बंधक बना कर रखा. उनकी पिटाई की. फिर चुनाव बहिष्कार का पोस्टर हाथ में थमा दिया. घटना के बाद झामुमो के कार्यकर्ता सुदामा उरांव, अरुण राम, विनोद एक्का, फ्रांसिस खलखो, क्रांति मिंज, पंकज तिर्की, रोहित खाखा, रविंद्र मिंज, विश्वनाथ साहू समेत चालक विश्वनाथ किसी प्रकार वहां से पैदल भागे. इसकी खबर मिलते ही बगल गांव में प्रचार कर रहे भाजपा के कार्यकर्ता भी भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि इस घटना को एरिया कमांडर बीरबल उरांव के दस्ते ने अंजाम दिया है. राजनीति पार्टियों को चुनाव प्रचार बंद करने की धमकी दी है. जानकारी के अनुसार, दिन के एक बजे झामुमो का प्रचार वाहन डुमरडीह से होते हुए गढ़टोली गांव घुसा था. गांव की एक महिला ने झामुमो कार्यकर्ताओं को आगे जाने से मना भी किया. इसी बीच माओवादियों ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया और 20-25 गोली चला कर पहले प्रचार गाड़ी के टायर को छलनी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें