24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ समाप्त, जंगल में जगह-जगह मिले खून के धब्बे

पुलिस कुमाड़ी जंगल में चला रही है छापामारी अभियान 14 गुम 27 में जोरी में एक पेड़ में साटा गया पोस्टर.प्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)बिशुनपुर प्रखंड के कुमाड़ी जंगल में गुरुवार से चल रही पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार को समाप्त हो गयी है. सुबह को दो गोली चली. दो विस्फोट भी हुआ. इस के बाद […]

पुलिस कुमाड़ी जंगल में चला रही है छापामारी अभियान 14 गुम 27 में जोरी में एक पेड़ में साटा गया पोस्टर.प्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)बिशुनपुर प्रखंड के कुमाड़ी जंगल में गुरुवार से चल रही पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार को समाप्त हो गयी है. सुबह को दो गोली चली. दो विस्फोट भी हुआ. इस के बाद से मुठभेड़ समाप्त है. अरविंद व नकुल का दस्ता सेफ जोन में चला गया है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद जिला पुलिस, जगुवार 30 बटालियन, सीआरपीएफ के जवान कुमाड़ी जंगल व आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को जगह जगह खून के धब्बे मिले हैं. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि मुठभेड़ में तीन चार नक्सलियों को गोली लगी है, पर माओवादी रात को गोली लगे नक्सलियों को उठा कर ले गये है. पुलिस अभी भी इलाके में जमी हुई है. वहीं कुछ पुलिस कुमाड़ी जंगल से बनालात पुलिस पिकेट वापस लौट रही है. झारखंड जगुवार 30 के सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार ने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार की शाम को ही समाप्त हो गयी थी. रात होने के कारण पुलिस जंगल में ठहरी थी. इसके बाद सुबह को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. महुआड़ाड़ की पुलिस भी एक छोर से सर्च ऑपरेशन चला रही है. इधर दूसरे दिन भी कुमाड़ी गांव के लोग दहशत में रहें. हालांकि लोग सुबह को अपने-अपने घरों से निकले. एक दिन के बाद पशुओं को खाने के लिए भोजन मिला. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सुबह को दो गोली चलने की आवाज सुनी थी और दो बम ब्लास्ट भी हुआ था. शुरू में लगा फिर मुठभेड़ शुरू हो गया, परंतु पुलिस को लौटते देखा तो लगा कि अब मुठभेड़ नहीं हो रहा है.जोरी में हर घर में चुनाव बहिष्कार का पोस्टरजोरी गांव में भाकपा माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का पोस्टर साटा है. पोस्टर गांव के हर एक घर की दीवार व गांव के बूथ में भी चिपकाया गया है. सड़क के किनारे पेड़ व सरकारी भवनों की दीवारों में भी पोस्टर है. हालांकि कुछ स्थानों से पुलिस ने पोस्टर बरामद किया है. कुछ स्थानों पर अभी भी पोस्टर सटा है.———–गुरुवार की शाम को ही मुठभेड़ पूरी तरह खत्म हो गया है. दूसरे दिन मुठभेड़ नहीं हुआ है. पुलिस वापस लौट रही है.भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें