प्रतिनिधि, गुमलादीपावली गुमला में आपसी भाइचारगी से मनाने की परंपरा रही है. यहां हिंदू, सिख व इसाई सामूहिक रूप से पर्व मनाते हैं. मंदिर, गुरुद्वारा व गिरजाघर में दीये जलाये जाते हैं. मंदिरों में जहां पुजारी पूजा कराते हैं, वहीं चर्च में पुरोहित विश्वशांति के लिए दीया जलाते हैं. दीपावली पर्व कैसे मनायें, इसपर प्रबुद्ध लोगों से प्रभात खबर ने बात की है. उपायुक्त गौरीशंकर मिंज ने कहा कि दीपावली पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनायें. किसी को दुख न दें. पटाखा सावधानी से फोडे़. मिठाई बांट कर एक-दूसरे के बीच प्यार बांटे. एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि हम एक दूसरे को सम्मान दें. बुराई से दूर रह कर सत्य के मार्ग पर चलें. बिशप पॉल लकड़ा ने कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है. सभी लोग विश्व शांति के लिए प्रार्थना करें. पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीये जलायें. ईश्वर की प्रार्थना जरूर करें. सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार ने कहा कि दीपावली अंधियारे में उजाला लाने का पर्व है. डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारगी से दीपावली मनायें. रंजीत सिंह सरदार ने कहा कि दीपावली ज्योति का पर्व है. सभी लोग आपसी मेल-मिलाप से पर्व मनायें. किसी प्रकार का भेदभाव न रखें. राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि गुमला की परंपरा रही है. सभी धमार्ें का पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाने की. दीपावली पर्व भी सभी लोग मिल-जुल कर मनायें.अंतिम दिन जमकर खरीदारी हुईदीपावली पर्व को लेकर शनिवार को अंतिम खरीदारी की गयी. विभिन्न दुकानों में लोगों की भीड़ थी. मिठाई व सजावट के सामान के अलावा बच्चों के लिए खिलौनों की खूब बिक्री हुई. वहीं दूसरे दिन भी धनतेरस का बाजार सजा रहा और लोगों ने अपने मनपसंद के सामान खरीदे.
BREAKING NEWS
लीड::4::: मंदिर, गुरुद्वारा व गिरजाघर में आज जलेंगे दीये
प्रतिनिधि, गुमलादीपावली गुमला में आपसी भाइचारगी से मनाने की परंपरा रही है. यहां हिंदू, सिख व इसाई सामूहिक रूप से पर्व मनाते हैं. मंदिर, गुरुद्वारा व गिरजाघर में दीये जलाये जाते हैं. मंदिरों में जहां पुजारी पूजा कराते हैं, वहीं चर्च में पुरोहित विश्वशांति के लिए दीया जलाते हैं. दीपावली पर्व कैसे मनायें, इसपर प्रबुद्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement