18 गुम 1 में ग्रामीणों से बात करतीं शकंुतला देवी.प्रतिनिधि, गुमलाभाजपा अजजा मोरचा की जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी ने गुमला प्रखंड के टैंसेरा गांव का दौरा किया. ग्रामीणों के साथ बैठक की और गांव की समस्याओं से रू-ब-रू हुइंर्. ग्रामीण पेयजल की समस्या सुनाते हुए कहा है गांव में चार चापानल है. सभी बेकार हैं. पड़ोस के गांव से पानी लाना पड़ता है. इसके अलावा गांव में अभी तक किसी का बीपीएल कार्ड तक नहीं बना है. जिस कारण गांव के वृद्ध व विधवाओं को वृद्धा और विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अधिकारियों को इसके लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं. आवेदन पर अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है. शकुंतला देवी ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर जल्द ही जिले के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. इस अवसर पर बुधराम साव, नरेंद्र उरांव, बौनी उरांइन, देवी उरांव, माघी उरांव, करिश्मा उरांव, चौठा उरांव, सुकरो उरांइन, बुधनी उरांइन, राजेंद्र साव, मंगरू उरांव, जीतू पहान, संजय उरांव, संदीप उरांव, सहरू साव, मनसूरा साव, मोती उरांव आदि मौजूद थे.
::::4::: अजजा अध्यक्ष ग्रामीणों से रू-ब-रू हुई
18 गुम 1 में ग्रामीणों से बात करतीं शकंुतला देवी.प्रतिनिधि, गुमलाभाजपा अजजा मोरचा की जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी ने गुमला प्रखंड के टैंसेरा गांव का दौरा किया. ग्रामीणों के साथ बैठक की और गांव की समस्याओं से रू-ब-रू हुइंर्. ग्रामीण पेयजल की समस्या सुनाते हुए कहा है गांव में चार चापानल है. सभी बेकार हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement