उग्रवादियों ने दंपती को पीटा, बाइक जला दी
गुमला : रायडीह थाना के कोब्जा पूरबडांड़ गांव में रविवार की रात को हथियारबंद उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. गांव के दुखू सोरेंग व उसकी पत्नी धनपति सोरेंग को डंडे से जम कर पीटा है. उग्रवादियों ने दुखू की सीडी डीलक्स हीरो होंडा बाइक भी जला दी. दुखू ने जंगल में छिप कर अपनी जान बचायी. […]
गुमला : रायडीह थाना के कोब्जा पूरबडांड़ गांव में रविवार की रात को हथियारबंद उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. गांव के दुखू सोरेंग व उसकी पत्नी धनपति सोरेंग को डंडे से जम कर पीटा है. उग्रवादियों ने दुखू की सीडी डीलक्स हीरो होंडा बाइक भी जला दी. दुखू ने जंगल में छिप कर अपनी जान बचायी. वहीं धनपति सोरेंग तीन बच्चों व वृद्ध सास के साथ पड़ोस के घर में छिपी रही.
इस दौरान उग्रवादियों ने धमकाया और हवाई फायरिंग भी की, जिससे गांव में दहशत है. भुक्तभोगी दंपती ने सोमवार को रायडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल गुमला सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. दुखू सोरेंग ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे 15 से 20 की संख्या में उग्रवादी आये थे और नकटी गढ़ा गांव का रास्ता पूछा. रास्ता बताने के बाद दुखू घर आ गया, तो उग्रवादी पुन: लौटे और दोनों की पिटाई कर दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










