गुमला : कृषि निदेशक केके सोन ने तीन जिले गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिले के पदाधिकारियों के साथ गुमला स्थित विकास भवन के सभागार में कृषि से सबंधित विषय पर बैठक की.
बैठक में केके सोन ने कहा कि किसानों को समय पर बीज, खाद, केकेसी कार्ड, उपकरण आदि मिल जाना चाहिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार खरीफ फसल के उत्पादन में दिक्कत न हो. उन्होंने उपस्थित तीनों जिला के जिला कृषि पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपने अपने प्रखंडों का भ्रमण कर कृषि की जानकारी हासिल करेंगे. बीज के वितरण में किसी प्रकार की कोताही न हो, समय पर किसानों को खाद उपलब्ध हो सके.
उन्होंने जिले में जितनी भी कृषि विभाग की भूमि है उसे बंदोबस्ती कर बीज उत्पादन करने पर जोर दिया गया. ताकि विभिन्न कंपनियों से ऊंची दर पर बीच खरीदना न पड़े. क्योंकि कृषि विभाग का जमीन बेकार पड़ा हुआ है.
केके सोन ने निर्देश दिया कि सभी जमीन की घेराबंदी कराये. पैक्स व कृषक समूह के द्वारा बीज का उत्पादन किया जायेगा, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार भी होगा. उन्होंने कहा किकृषि विभाग से संबंधित सभी आंकड़े वेब साइट पर होना चाहिए, ताकि पता चल सके कि जिले की क्या स्थिति है. लैंपस व पैक्स को बीज वितरण के लिए लाइसेंस निर्गत किया जायेगा.
इसके अलावा जिला मत्स्य विभाग, जिला पशुपालन विभाग, जिला सहकारिता विभाग , जिला भूमि संरक्षण विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की गयी. इस मौके पर डीडीसी पुनई उरांव, सहकारिता विभाग के एमडी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशु पालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.