17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादे कागज पर हो रही टैक्स वसूली

गुमला : गुमला नगर पंचायत गुमला की मासिक बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वार्ड नंबर 17 के पार्षद योगेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि विभाग द्वारा सादे कागज पर सिर्फ मोहर लगाकर टेंपो व बस पड़ाव गुमला की टैक्स वसूली की […]

गुमला : गुमला नगर पंचायत गुमला की मासिक बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वार्ड नंबर 17 के पार्षद योगेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि विभाग द्वारा सादे कागज पर सिर्फ मोहर लगाकर टेंपो व बस पड़ाव गुमला की टैक्स वसूली की जा रही है.

न तो क्रमांक है और न ही रसीद की कार्बन कॉपी है. जिस कारण विभाग को स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है कि कितने राजस्व की वसूली कर्मियों द्वारा की जा रही है.

इस विषय पर नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बस पड़ाव व टेंपो स्टैंड के कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की. साथ ही कहा कि स्पष्टीकरण में संतोषजनक उतर नहीं मिलने पर निलंबित करने की कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में चापाकल, मलीन बस्ती, सफाई के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए सदस्यों को पूर्ण जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद सानू बहादूर ने वेपर लाइट खरीदने का प्रस्ताव रखा. जिसे स्वनिधि से खरीदने का निर्णय लिया गया. नप अधिकारी ने पेशा कर व अन्य करों को लागू करने की प्रस्ताव रखा. जिसे वार्ड पार्षद ने कहा कि वाटर कर व होल्डिंग कर से जनता परेशान है और किसी तरह का कर अभी जनता पर नहीं लदा जाना चाहिए. जिसे सभी वार्ड सदस्यों ने एक मत होकर समर्थन किया.

बैठक में वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद कृष्णा राम को पुस्तकालय भवन की देखरेख की जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में दुंदूरिया स्थित रॉक गार्डेन में मनोरंजन भवन का किराया 15 सौ रुपया निर्धारित किया गया. वार्ड पार्षद अनिल यादव ने छठ तालाब, मुरली बगीचा तालाब, बिजली संबंधी समस्याओं से अवगत कराया.

वार्ड नंबर 19 की पार्षद शैल मिश्र ने नालियों में स्लैब लगाने की बातें रखी. सभी वाडरे के वार्ड आयुक्तों को सफाई कार्य हेतु दो लेबर रखने का प्रस्ताव पारित किया गया. इस मौके पर नप अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष मुर्सरत प्रवीन, वार्ड पार्षद अतुल बाडा, कृष्ण किशोर मिश्र, तारनिका कच्छप, बसंत उरांव, संजीदा खातून, मुर्सरत प्रवीन, कृष्णा राम, शीला टोप्पो, सुषमा कुजूर, अनिल यादव, जशवंत कौर, गायत्री शर्मा, सीता देवी, हेमलता देवी, सानू बहादूर, योगेंद्र प्रसाद साहू, ललिता देवी, शैल मिश्र, उषा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें