गुमला : गुमला थाना के अरमई नेवाटोली निवासी बिरसा उरांव के कुएं में पानी निकालने के लिए विलियर्स मशीन लगाना काल बन गयी. मशीन चलने के कारण कुएं में धुआं होने से एक-एक कर कई लोगों की हालत खराब होते गयी.
इस घटना में बिरसा के बेटे रवि प्रकाश मिंज (25) व ग्रामीण अमित सोरेंग(27) की मौत हो गयी. जबकि संदीप मिंज(26), सुरेंद्र लकड़ा(25), प्रदीप मिंज(30), निरुल बारला (20) को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल गुमला भरती किया गया.
सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची बिरसा उरांव की पत्नी नीलमणि देवी की स्थिति भी शवों को देखकर गंभीर हो गयी. इसके बाद उन्हें भी सदर अस्पताल में भरती किया गया. नीलमणि देवी हृदय रोग से पीड़ित है. इस संबंध में बिरसा उरांव की बेटी रेशमी कुजूर ने बताया कि कुआं में पटाई व सफाई का काम किया जा रहा था.
इसके लिए उसके भाई रवि प्रकाश मिंज व संदीप मिंज कुआं में उतर कर मशीन लगा कर पानी को बाहर निकाल रहे थे. मशीन चलने से कुआं में धुआं व गैस भर गया. आवाज लगाने पर दोनों भाइयों में से किसी ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद बहन निरूल बारला व दमाद प्रदीप मिंज भी कुआं में उतर गये. दोनों कुएं में उतरने के साथ ही बेहोश हो गये. उनको भी ऊपर से आवाज देने पर किसी ने जवाब नहीं दिया.
इसके बाद ग्रामीण सुरेंद्र लकड़ा व अमित सोरेंग कुआं में उतरे. कुआं उतरने के साथ ही उनकी भी स्थिति खराब होने लगी. किसी प्रकार से रस्सी के सहारे विलियर्स मशीन व बेहोश रवि प्रकाश मिंज, संदीप मिंज, नीरूल बारला व दामाद प्रदीप मिंज को बाहर निकाला गया. इसी क्रम में सुरेंद्र लकड़ा व अमित सोरेंगे भी बेहोश हो गये.
ग्रामीणों के प्रयास से इन दोनों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. आनन फानन में सभी को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के क्रम में अमित सोरेंग व रविप्रकाश मिंज को मृत घोषित कर दिया.
रेशमी कुजूर ने बताया कि अमित सोरेंग सिमडेगा सलगांव पूंछ का निवासी था. वह मेहमानी करने के लिए गुमला बिरसा उरांव के घर आया था. इधर घटना की सूचना मिलते ही गुमला विधायक कमलेश उरांव, पूर्व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य ओम प्रकाश गोयल, प्रदेश महामंत्री भूपन साहू व पूर्व जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचे.