ePaper

लापरवाही बरतने पर थानेदार व इंस्पेक्टर निलंबित

16 Jul, 2013 1:47 pm
विज्ञापन
लापरवाही बरतने पर थानेदार व इंस्पेक्टर निलंबित

गुमला : डीआइजी शीतल उरांव ने बसिया क्षेत्र के पुलिस इंपेक्टर विश्वंभर नाथ पांडेय व थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बसिया के नये थाना प्रभारी के रूप में गुमला थाना के एसआइ विद्याशंकर व गुमला के पुलिस इंस्पेक्टर को बसिया सर्किल का अतिरिक्त […]

विज्ञापन

गुमला : डीआइजी शीतल उरांव ने बसिया क्षेत्र के पुलिस इंपेक्टर विश्वंभर नाथ पांडेय व थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बसिया के नये थाना प्रभारी के रूप में गुमला थाना के एसआइ विद्याशंकर व गुमला के पुलिस इंस्पेक्टर को बसिया सर्किल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डीआइजी शीतल उरांव ने कहा बसिया थाना स्थित पुतरा निवासी जगन्नाथ साहू व उसकी पत्नी कलावती देवी की हत्या थाना प्रभारी व पुलिस इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण हुई.

क्योंकि 19 मार्च 13 को ही कोनबीर बाजार के पास पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. इसमें तीन अपराधियों राजबली साहू, विनय साहू व दीपक नाग को आरोपी बनाया गया था.

लेकिन थाना प्रभारी व पुलिस इंस्पेक्टर ने तीनों की गिरफ्तारी दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. इसके कारण दंपती की हत्या हो गयी और उसका पुत्र आकाश कुमार व पुत्री अलका कुमारी घायल है. दोनों का इलाज रिम्स रांची में चल रहा है. इस मौके पर एसपी राकेश बंसल, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, बसिया के डीएसपी दीपक कुमार उपस्थित थे.

पहाड़ी चीता गिरोह के निशाने पर था जगन्नाथ साहू : जगन्नाथ साहू शुरु से ही पहाड़ी चीता गिरोह के निशाने पर था. पहाड़ी चीता ने पुलिस मुखबिरी व पीएलएफआइ का समर्थक करार दिया था. शनिवार की रात करीब आठ बजे उसकी बड़ी पुत्री अलका कुमारी अपने चाचा दशरथ साहू के घर उसे खाने पर बुलाने के लिए गयी थी. वह दरवाजा खुला छोड़ दिया था.

जब वह अपने चाचा को खबर कर लौट रही थी तो दिखा कि घर के पास एक बोलेरो वाहन व दो बाइक लगा हुआ है. कुछ लोग घर के बाहर खड़े थे और फायरिंग कर रहे थे. इस पर वह पास के झाड़ी में छुप गयी. बताया जाता है कि तीन अपराधी घर के अंदर घुसे और सबसे पहले जगनारनाथ साहू को गोली मारी.

यह देख कर उसकी पत्नी कलावती देवी बचाने के लिए आयी तो अपराधियों ने उसे भी गोलियों से भून डाला. आंगन में खेल रहे दोनों बच्चों को भी गोली लगी. इसके बाद वे लोग पहाड़ी चीता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भाग निकले.

आठ दिन पहले बसिया थाना प्रभारी हुए थे सम्मानित : आठ दिन पूर्व ही बसिया थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी को डीआइजी एसके भाटिया ने पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर संजय टाइगर को गिरफ्तार करने पर एसपी कार्यालय गुमला में पुरस्कृत किया था. डीआइजी ने कलई घड़ी देकर सम्मानित किया था और थाना प्रभारी के कार्यो को जम कर तारीफ की थी.

वहीं संवाददाता सम्मेलन में डीआइजी शीतल उरांव ने थाना प्रभारी को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar