गुमला : वर्ष 2019 में झारखंड इंटरमीडिएट की परीक्षा में घाघरा प्रखंड की अमीषा कुमारी कॉमर्स में स्टेट टॉपर हुई थी. आगे की पढ़ाई के लिए अमीषा ने तत्कालीन सीएम रघुवर दास व डीसी शशिरंजन से मदद की गुहार लगायी थी. उस वक्त सीएम रघुवर दास ने छात्रा की पढ़ाई के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
वहीं गुमला डीसी शशि रंजन ने भी छात्रा को मदद का भरोसा दिलाया था. परंतु एक साल बीत गये अभी तक छात्रा को आर्थिक मदद नहीं मिली. जिस कारण छात्रा की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. अमीषा की पढ़ाई को लेकर उसके पिता शंभु प्रसाद परेशान हैं. वे भी अपने स्तर से कई जगह मदद की गुहार लगा चुके हैं.
गुमला डीसी से कई बार मिले हैं. फोन पर भी बात हुई है. परिणाम सिफर रहा. शंभु प्रसाद ने कहा है कि बेटी ने आर्थिक तंगी के बीच पढ़ाई की और स्टेट टॉपर बन गुमला जिले का नाम रोशन किया है. लेकिन अमीषा की आगे की पढ़ाई में आर्थिक तंगी बाधा बनी हुई है. उन्होंने कहा है कि स्टेट टॉपर होने पर सरकार की ओर से भी प्रोत्साहन राशि मिलती है. लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि नहीं दी गयी है. जबकि अब एक साल होने जा रहा है.