जारी : जारी प्रखंड के उवि खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. प्रतियोगिता के अंतिम दिन संत पीयूष जनता उवि भिखमपुर, आरसी बालिका मवि भिखमपुर व आरसी बालक मवि भिखमपुर के बालक-बालिका वर्ग के बीच अलग-अलग दौड़ हुई. जिसमें जूनियर बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में प्रथम अतेन लकड़ा, द्वितीय मेनका कुजूर व तृतीय स्थान पर इंदु लकड़ा रही.
वहीं सीनियर वर्ग में अंजना कुजूर, जोसेफा तिग्गा व अंजली तिर्की क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह सीनियर बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में प्रथम मुनु उरांव, द्वितीय दर्शन टोप्पो व तृतीय स्थान पर डेनी तिर्की रहा. सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि संत पीयूष जनता उवि भिखमपुर के प्रधानाचार्य फादर फबियन हेमरोम ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. एक अच्छे जीवन के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है. शिक्षा से जहां बौद्धिक विकास होता है, वहीं खेलकूद से शारीरिक विकास होता है. आप चाहें, तो खेल के क्षेत्र मेंं भी अपना करियर बना सकते हैं. कई खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाया है और नाम कमाया है.
मौके पर फादर प्रदीप एक्का, फादर बिनोद मिंज, जोन पवन मिंज, बीरेंद्र मिंज, तिंतुस मिंज, भाईलेट तिग्गा, क्रेसेनसिया तिर्की, गीता टोप्पो, कुलदीप एक्का, राहुल कुमार, प्रकाश कुजूर, सिस्टर अनास्तासिया विलुंग, सिस्टर अर्चना, सिस्टर ब्रिजिनिया, जसिंता बड़ा, अनिमा मिंज, दिब्या तिर्की, सुशीला कुजूर, उपासना तिर्की, सुबिता मिंज सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.