गुमला : गुमला शहर के एक स्कूल की शिक्षिका नील कुसुम लकड़ा की हत्या के आरोपी पति जोसेफ बड़ाइक को गुमला पुलिस ने सदर अस्पताल से शनिवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने उसकी स्थिति में सुधार होता देख उसे डिस्चार्ज कर दिया.
इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि 25 दिसंबर 2019 की रात जोसेफ बड़ाइक ने अपनी पत्नी नील कुसुम लकड़ा पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद अपना भी गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया था. इस संबंध में शिक्षिका नील कुसुम लकड़ा के भाई दामियन लकड़ा ने गुमला थाना में केस दर्ज कराया था.