19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बिशुनपुर में नक्सलियों के अस्थायी कैंप को पुलिस ने किया नष्ट, कई सामान बरामद

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला की पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. पहले दिन के ऑपरेशन में पुलिस को सफलता भी मिली है. बिशुनपुर थाना क्षेत्र के इलाके में पुलिस ने नक्सलियों के अस्थायी कैंप को ध्वस्त कर दिया है. घटनास्थल से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की कई सामग्री पुलिस ने बरामद […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला की पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. पहले दिन के ऑपरेशन में पुलिस को सफलता भी मिली है. बिशुनपुर थाना क्षेत्र के इलाके में पुलिस ने नक्सलियों के अस्थायी कैंप को ध्वस्त कर दिया है. घटनास्थल से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की कई सामग्री पुलिस ने बरामद की है.

जानकारी के अनुसार बिशुनपुर थाना की पुलिस द्वारा शनिवार को चीरोडीह, देवरागानी, तुसगांव, तेंदार गांव सहित कई गांवों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान जंगल में पुलिस को एक टेंट मिला. जिसमे कंबल, जैकेट, स्वेटर, शॉल इत्यादि चीजें बरामद हुई है.

थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. जिस दौरान यह सामान बरामद हुई है. पुलिस द्वारा यह उम्मीद लगायी जा रही है कि यह नक्सली संगठन का समान है. जिसे अपने उपयोग के लिए लोग जंगल में रखे थे. बिशुनपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर झांगुर गुट द्वारा बनाये गये अस्थायी कैंप को समाप्त कर दिया गया है.

इस में कैंप में मौजूद टेंट, 17 कंबल, त्रिपाल, पांच स्लीपिंग बैग, मच्छरदानी, तकिया पांच बिछावन एवं सोने का अन्य सामग्री को बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले वहां नक्सली ठहरे हुए थे. लेकिन जैसे ही पुलिस के पहुंचने की सूचना नक्सलियों को मिली. नक्सली अपने हथियार व कई जरूरत के सामान लेकर भागने में सफल रहे. परंतु ठंड से बचने के लिए लगाया गया टेंट, कंबल व कई सामग्री नहीं ले जा सके. जिसे पुलिस ने बरामद की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें