किस्को : प्रखंड के बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव बगीचा टोली में मारपीट में घायल वृद्ध महिला की मौत शुक्रवार को हो गयी. मृत महिला शेख कलीमुद्दीन की पत्नी 60 वर्षीय मुनेजा बीबी है. जिसे गांव के ही एक व्यक्ति शेख महफूज ने गुरुवार शाम पांच बजे लाठी-डंडा से सर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद घायल महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. घटना के बाद से आरोपी शेख कलीमुद्दीन फरार है. इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना वृहस्पतिवार की है़ घटना के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं मिली थी. घटना के संबंध में जांच कर कार्रवाई की जायेगी.