गुमला : गुमला व बिशुनपुर विधानसभा के 18 उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन किया. भाजपा व झामुमो सहित दूसरी पार्टियों के कई उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर चार बजे तक नामांकन केंद्र के बाहर गहमागहमी रही. सभी समर्थक अपने उम्मीदवार के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद पहुंचे थे.
: बिशुनपुर विस से जॉन उरांव ने निर्दलीय नामांकन किया.
: गुमला विस से सरोज लकड़ा ने झारखंड पार्टी से नामांकन किया.
: बिशुनपुर विस से फुलमनी बड़ा ने निर्दलीय नामांकन किया.
: गुमला विस से चुमनू उरांव ने निर्दलीय नामांकन किया.
: बिशुनपुर विस से रोहित कुजूर ने भारतीय जनजागरण गांधीवादी पार्टी से नामांकन किया.
: गुमला विस से नीलाम्बर प्रकाश भगत ने निर्दलीय नामांकन किया.
: गुमला विस से दीपक धनवार ने जनता कांग्रेस पार्टी से नामांकन किया.
: गुमला विस से भूषण तिर्की ने झामुमो से नामांकन किया.
: बिशुनपुर विस से मोहन भगत ने निर्दलीय नामांकन किया.
: गुमला विस से राजनील तिग्गा ने जेवीएम से नामांकन किया.
: गुमला विस से बैरागी उरांव ने निर्दलीय नामांकन किया.
: गुमला विस से मिशिर कुजूर ने भाजपा से नामांकन किया.
: बिशुनपुर विस से अशोक उरांव ने भाजपा से नामांकन किया.
: बिशुनपुर विस से महात्मा उरांव ने जेवीएम से नामांकन किया.
: गुमला विस से खुदी भगत दुखी ने राष्ट्रीय देशज पार्टी से नामांकन किया.
: गुमला विस से शंकर राम किसान ने निर्दलीय नामांकन किया.
: गुमला विस से प्रदीप उरांव ने जदयू से नामांकन किया.
: गुमला विस से जीतू खड़िया ने निर्दलीय नामांकन किया.