झाविमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष की हत्या
गुमला : सिसई प्रखंड के झाविमो के पूर्व अध्यक्ष जेना भगत की गुरुवार की रात करीब आठ बजे गुमला थाना स्थित गणोशपुर डीपा के समीप अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. विरोध में शुक्रवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष तेंबू उरांव के नेतृत्व में झाविमो कार्यकर्ताओं ने शव के साथ दो घंटे तक टावर […]
गुमला : सिसई प्रखंड के झाविमो के पूर्व अध्यक्ष जेना भगत की गुरुवार की रात करीब आठ बजे गुमला थाना स्थित गणोशपुर डीपा के समीप अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. विरोध में शुक्रवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष तेंबू उरांव के नेतृत्व में झाविमो कार्यकर्ताओं ने शव के साथ दो घंटे तक टावर चौक जाम किया.
मूल रूप से सिसई थाना स्थित नागफेनी के लावागाई का निवासी जेना आइटीआइ, रांची में पढ़ाई कर रहा था. एक जून को गुमला स्थित बिरसा नगर के अपने नये घर पर आया हुआ था. गुरुवार की शाम जेना बाइक से अपनी बहन पिंकी कुमारी को पड़ोस के गांव नेवाटोली पहुंचाने जा रहा था. रास्ते में ही घात लगाये दो अपराधियों ने चलती हुई बाइक में गोली मार दी.
गोली लगने के बाद करीब 50 फीट की दूरी पर जाकर जेना बाइक सहित गिर गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से गुजर रहे अरमई के युवक संजीव कुमार सिंह को रोक कर उसकी बाइक व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये. घटना के संबंध में पुलिस का मानना है कि बाइक लूटने के उद्देश्य से ही अपराधियों ने जेना की हत्या की. घटनास्थल से जेना की बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिये गये हैं.
* शव के साथ टावर चौक जाम कर झाविमो ने किया प्रदर्शन
* रांची आइटीआइ का छात्र था मारा गया युवक
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










