गुमला : गुमला में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात गुमला थाना से करीब पांच किमी दूर गणोशपुर डीपा के पास अज्ञात अपराधियों ने बिरसा नगर निवासी जेना भगत की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. किसी संगठन ने हत्या की जिम्मेवारी नहीं ली है. इस हत्या के खिलाफ झाविमो के नेतृत्व में लोगों ने टावर चौक के पास सड़क जाम कर दिया. जाम साढ़े 11 बजे से शुरू हुआ जो एक बजे समाप्त हुआ.
अपराधियों बाइक व मोबाइल लूटी : घटना को अंजाम देने के बाद दो अपराधियों ने अरमई निवासी संजीव कुमार सिंह का बाइक व मोबाइल लूट कर फरार हो गये.
* मौत से कुछ देर पूर्व ही भाई से बात हुई थी
जेना के भाई प्रकाश उरांव ने बताया कि उसने करीब आठ बजे अपने भाई को फोन किया तो उसने कहा कि हम गुमला में है बहन के घर जा रहे हैं. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. जब रात में आसपास के लोगों को जानकारी हुई की बाइक दुर्घटना में किसी अज्ञात युवक की मौत हो गयी है, तब लोग रात में देखने के लिए आये. घटना स्थल पर उसका बाइक, मोबाइल आदि पड़ा हुआ था. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है.
* पोस्टमार्टम में पता चला कि सीने में गोली लगी है
थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक को सीने में गोली मारी गयी है. क्योंकि शुरु में अस्पताल से जो ओडी स्लिप आया था उसमें दुर्घटना से मौत लिखा था. लेकिन जब चिकित्सक पोस्टमार्टम करने गये तो मालूम हुआ कि उसे गोली मारी गयी है. तब पुलिस सक्रिय हुई.
* झाविमो ने सीओ को मांग पत्र सौंपा
जाम स्थल पर तुरंत ही थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण व सीओ अलका कुमारी पहुंचे. वे लोग अपने स्तर से जाम हटाने का काफी प्रयास किया. लेकिन लोग किसी वरीय पदाधिकारी को घटना स्थल पर आने के मांग पर अड़े हुए थे.
जबकि जिले में वरीय पदाधिकारी छुट्टी पर थे. इसके बाद झाविमो के तेंबू उरांव ने पांच सूत्री मांग पत्र सीओ अलका कुमारी को सौंपा. कहा गया है कि मृतक के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये, मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाये, आश्रितों को दस लाख रुपया मुआवजा दिया जाये, जिले मे बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु एलआरपी सुनिश्चित कराया जाये व जिले के सभी प्रमुख रास्ते पर 5 से 7 किमी के दायरे में पुलिस पिकेट की स्थापना की जाये.
मौके पर संजय किंडो, विश्वनाथ उरांव, राजू उरांव, अमित तिर्की, महेंद्र भगत , बसंत गोप, प्रदीप भगत, हर्ष मिंज, युवराज बड़ाइक, जीता उरांव, चंद्रपाल भगत, रवि बाड़ा, बुद्धेश्वर भगत, सोमनाथ भगत, छोटू उरांव, बलराम उरांव, शिव शंकर उरांव, चंपा उरांव, संदीप कुजूर, लाल मोहन बड़ाइक सहित कई लोग उपस्थित थे.
* जिले में अपराधियों की संख्या बढ़ रही है : भाकपा
गुमला : भाकपा जिला परिषद गुमला के जिला सचिव बसंत गोप तथा सदस्य महेंद्र भगत व दिगंबर बड़ाइक ने जेना उरांव की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना की निंदा की है. कहा है कि अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है.
अपराधी बेखौफ खुलेआम घुम रहे हैं. लेकिन जिला पुलिस द्वारा उक्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. जांच के नाम पर आम आदमी को पुलिस परेशानी करती है. इसलिए जनता का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है.