28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में आर्थिक तंगी के कारण वृद्धा की मौत, डॉक्‍टर ने बताया स्‍वभाविक मौत

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला शहर से सटे तेलगांव में 75 वर्षीय वृद्धा सोमरी उरांव उर्फ गांगी उरांव की गुरुवार की अहले सुबह घर में मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार गांगी की मौत आर्थिक तंगी के कारण हुई है. क्योंकि घर की स्थिति ठीक नहीं है. गांगी के भरोसे उसकी बेटी व चार पोता-पोती थे. […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला शहर से सटे तेलगांव में 75 वर्षीय वृद्धा सोमरी उरांव उर्फ गांगी उरांव की गुरुवार की अहले सुबह घर में मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार गांगी की मौत आर्थिक तंगी के कारण हुई है. क्योंकि घर की स्थिति ठीक नहीं है. गांगी के भरोसे उसकी बेटी व चार पोता-पोती थे. अक्सर वह गरीबी के कारण परेशान रहती थी. गुरुवार की सुबह को नाक से खून निकला और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गयी.

इधर, गरीबी के कारण गांगी की मौत की सूचना पर बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ कुशलमय मुंडू व अन्य लोग तेलगांव पहुंचे. जहां उसके घर व परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. बीडीओ व सीओ ने जांच की. जिसमें मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गांगी को वृद्धा पेंशन मिलता था. उसके ग्रामीण बैंक के खाता की जांच करने पर एक अक्टूबर को उसके खाता में एक हजार 16 रुपये आये थे.

वहीं, राशन कार्ड के संबंध में पूछने पर पाया कि मृतक के पास सफेद कार्ड था. जिसमें मृतक को सिर्फ दो लीटर केरोसिन तेल मिलता था. दो लीटर से वह पूरे एक माह ढिबरी के सहारे अपने घर में उजाला फैलाती थी. उसे सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन भी नहीं मिला था. सीओ ने कहा कि मृतक के घर की जांच की गयी. जिसमें राशन का स्टॉक नहीं था. लेकिन दैनिक मजदूरी कर सोमारी अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती थी. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्होंने आशंका प्रकट की आर्थिक तंगी व सुविधा के आभाव में उसकी मौत हुई होगी.

डॉक्टर ने कहा : गांगी की स्वभाविक मौत हुई है

गुमला के डॉक्टर साजिदुल्लाह खान गांव पहुंचकर मृतक की जांच की. उन्होंने मौत को स्वभाविक बताया. इधर, मृतक की बेटी जतरू उराईन ने बताया कि मृतक की दो बेटी है. जिसमें से एक मैं हूं. बुधवार को मेरी मां दोपहर का खाना खाने के बाद उरद उखाड़ने गयी थी. इसी दौरान वह चावल भी खरीद कर लायी थी. जिसके बाद हमलोगों ने खाना खाया और सो गये थे. गुरुवार की अहले सुबह चार बजे मेरी मां के नाक से खून निकलने लगा. जिसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें