13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति का आगमन मेरी पूरी जिंदगी की मेहनत का फल है : अशोक भगत

दुर्जय पासवान, गुमला मैं पूरी जिंदगी झारखंड (गुमला जिला) के लोगों के विकास में लगा चुका हूं. विकास भारती शुरू से ही विकास के विभिन्न मॉडलों का प्रयोग करती रही है. जिसे देखने हमारे देश की कई हस्तियां आते रहे हैं. 29 सितंबर को हमारे भारत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं. यह […]

दुर्जय पासवान, गुमला

मैं पूरी जिंदगी झारखंड (गुमला जिला) के लोगों के विकास में लगा चुका हूं. विकास भारती शुरू से ही विकास के विभिन्न मॉडलों का प्रयोग करती रही है. जिसे देखने हमारे देश की कई हस्तियां आते रहे हैं. 29 सितंबर को हमारे भारत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं. यह बातें विकास भारती के सचिव पदमश्री अशोक भगत ने प्रेसवार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि इससे मैं काफी प्रसन्न हूं. यह मेरी पूरी जिंदगी की मेहनत का परिणाम है. साथ ही बिशुनपुर व गुमला जिला के साथ-साथ राज्य के लिए गौरव की बात है कि बिशुनपुर जैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में राष्ट्रपति महोदय का आगमन हो रहा है.

उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन होगा. राष्ट्रपति ग्रास रूट में आकर विकास भारती द्वारा प्रयोग किये गये विकास मॉडल को देखेंगे. यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. विकास भारती द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं स्वालंबन से संबंधित कई आयामों का मॉडल तैयार करने का काम किया गया है.

स्थानीय संसाधनों से कुटीर उद्योग तैयार करना. ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. इन तमाम चीजों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी किया जायेगा. जिसे महामहिम राष्ट्रपति अवलोकन करेंगे. साथ ही यहां के आदिवासी आदिम जनजाति समुदाय के परंपरा एवं रहन सहन को भी देखने का काम करेंगे. इसके अलावा ज्ञान निकेतन में रह रहे गरीब व अनाथ आदिवासी व आदिम जनजाति के बच्चों से मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें