30 मिनट रुकेंगे विकास भारती के कामों को भी देखेंगे गुमला : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 सितंबर को नक्सल ए श्रेणी गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड आयेंगे. वे बिशुनपुर में करीब 30 मिनट रूकेंगे. इन 30 मिनट में ज्ञान निकेतन में रह कर पढ़ने वाले आदिम जनजाति बच्चों से मिलेंगे. उनका हौसला बढ़ायेंगे. तक्षशिला की […]
30 मिनट रुकेंगे विकास भारती के कामों को भी देखेंगे
गुमला : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 सितंबर को नक्सल ए श्रेणी गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड आयेंगे. वे बिशुनपुर में करीब 30 मिनट रूकेंगे. इन 30 मिनट में ज्ञान निकेतन में रह कर पढ़ने वाले आदिम जनजाति बच्चों से मिलेंगे. उनका हौसला बढ़ायेंगे. तक्षशिला की बनावट देखेंगे. बहुउद्देशीय भवन, कृषि विज्ञान केंद्र सहित विकास भारती द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेंगे.
राष्ट्रपति के बिशुनपुर आगमन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चूंकि बिशुनपुर भाकपा माओवादियों का गढ़ है, इस कारण पुलिस प्रशासन सतर्क है. इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से हैपीपैड की जगह बदल दी गयी है, ताकि राष्ट्रपति के आने पर सुरक्षा की समस्या उत्पन्न न हो.
वहीं विकास भारती के हर भवन का रंग-रोगन किया जा रहा है. जहां सड़क खराब है, उसकी मरम्मत की जा रही है. बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय की साफ-सफाई भी की जा रही है. ज्ञात हो कि गुमला जिले की धरती पर पहली बार राष्ट्रपति आ रहे हैं. यह गुमला के लिए सौभाग्य की बात है. चूंकि बिशुनपुर प्रखंड गुमला, लातेहार व लोहरदगा जिला के बॉर्डर में है.
इस कारण इन तीनों जिला के लोगों में उत्साह है. सभी लोग समीप से राष्ट्रपति को देखने के लिए आतुर हैं. इधर, विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि राष्ट्रपति के स्वागत व कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं गुमला डीसी शशि रंजन व एसपी अंजनी कुमार झा राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.