दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिला के रायडीह थाना स्थित लौकी गांव के सामुदायिक भवन के समीप पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अज्ञात फेरीवाले की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की सुबह की है. युवक घूम-घूमकर बर्तन बेचने का काम करता था. मंगलवार को भी वह बर्तन बेचने लौकी गांव गया हुआ था. तभी उग्रवादियों ने लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी. शव की पहचान नहीं हुई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस गुमला भेज दिया है. इधर, फेरीवाले की हत्या की सूचना पर डीएसपी कुलदीप कुमार, थानेदार रविंद्र शर्मा, एसआइ राधे प्रसाद यादव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार गुमला पोस्टमार्टम हाउस में शव की शिनाख्त हेतु 72 घंटे रखा जायेगा.
घटना स्थल पर सिर्फ शव व मृतक के पॉकेट में दो सौ रुपये मिले. पुलिस ने बताया कि अज्ञात फेरीवाले मंगलवार की सुबह अपने फेरी के सामान लेकर बेचने के लिए लौकी गांव गया था. जहां पीएलएफआइ के सिंटू साहू, अमित उरांव व घुरन उरांव ने उसे कब्जे में कर उसके साथ लूटपाट करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी.
ग्रामीणों के अनुसार बर्तन व कचकड़ा के सामान की यह फेरी वाला बिक्री करता था. थानेदार रविंद्र शर्मा ने कहा कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अज्ञात अपराधियों द्वारा इसकी कमर से ऊपर गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. लेकिन वर्तमान में पीएलएफआइ के सिंटू साहू, अमित उरांव व घुरन उरांव का दस्ता इस क्षेत्र में अपने वर्चस्व के लिए लगातार भ्रमण कर रहा है. फिर भी पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.

