कामडारा : थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे में सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में कोटबो टुकुटोली के प्रदीप टोपनो (28), रोहित टोपनो (10) व कोंडेकेरा के रेड़ा टोपनो (48) शामिल हैं.
तीनों घायलों को इलाज के लिए कामडारा अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सक मौजूद नहीं थे. किसी तरह तीनों का प्राथमिक उपचार कराया गया. प्रदीप की नाजुक स्थिति देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने से क्षुब्ध झापा के प्रधान महासचिव अशोक भगत, जिप सदस्य किरण माला बाड़ा व प्रखंड प्रमुख सनातन टोपनो ने अस्पताल में तालाबंदी की.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह प्रदीप टोपनो के पिता की मौत हो गयी. प्रदीप अपने चचेरे भाई रोहित के साथ अपनी बाइक पर कफन का कपड़ा लेने के लिए पोकला गया हुआ था. कपड़ा लेकर लौटने के दौरान कोंडेकेरा के समीप बाइक अनियंत्रित हो गया और साइकिल सवार रेड़ा टोपनो से जा टकराया.
वहीं क्षेत्र भ्रमण में निकले राज्य समन्वयक समिति के सदस्य अशोक भगत व झापा जिला अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने घायलों को देखा और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना प्रखंड प्रमुख सनातन टोपनो को भी दी गयी. सूचना मिलते ही वे भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के कारण वे लोग बिफर पड़े और अस्पताल में तालाबंदी कर दी. इस दौरान अशोक भगत ने दूरभाष पर डीसी व सीएस को अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने शिकायत करते हुए चिकित्सक उपलब्ध कराने की बात कही.
एक डॉक्टर का डेपुटेशन किया गया : डॉक्टर के नहीं रहने की शिकायत मिलते ही तत्काल में एक डॉक्टर का डेपुटेशन कामडारा अस्पताल में किया गया है. वहीं सीएस डॉक्टर एलएनपी बाड़ा 29 जुलाई को कामडारा अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इधर अशोक भगत ने कहा है कि अगर सृजित पद के अनुसार डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो सरकार से शिकायत करेंगे.