गुमला : भाकपा माले ने पार्टी कार्यालय में लालसाय कुमार भगत की अध्यक्षता में बैठक कर संस्थापक शहीद चारू मजूमदार को श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि मोदी व हेमंत सरकार में कोई खास अंतर नहीं है.
चारू मजूमदार मेहनतकश जनता के मसीहा थे, जिन्होने नक्सलवाड़ी आंदोलन का नेतृत्व किया और जनवादी संघर्ष को नया आयाम दिया. वर्तमान राजनीतिक परिवेश में वाम एकता पर जोर देते हुए विजय ने कहा कि देश व समाज बदलाव चाह रही है. जिसका नेतृत्व माले जैसी पार्टी ही कर सकती है. माले नेता लाल साय भगत ने कहा कि झारखंड को लूट खंड बना दिया गया है.
जिसकी सबसे बड़ी जिम्मेवार भाजपा है. अलग राज्य के बाद से झारखंड लूट व दमन के चंगुल में फंस गयी. जिससे मुक्ति दिलाने व नव निर्माण के लिए झारखंडियों को आगे आना होगा. मौके पर गजेंद्र सिंह, मुस्तकीम अंसारी, वृजानंद उरांव, आदित्य सिंह, दमनी देवी, जौनी देवी, मंगरी देवी, सुकरा उरांव, सुकरा भगत, बगेया उरांव आदि उपस्थित थे.