।। दुर्जय पासवान ।।
बालकिशुन उसे खोजते हुए खेत पहुंच गया. बालकिशुन ने बिरसमुनी को घर चलने के लिए कहा. इस पर बिरसमुनी ससुराल जाने से इंकार करने लगी. जिससे गुस्से में आकर बालकिशुन ने ब्लेड से उसका गला रेत दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिरसमुनी को सदर अस्पताल लाया. जहां बिरसमुनी का प्राथमिक उपचार किया गया.
इधर गुस्साये ग्रामीणों ने बालकिशुन को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. बाद में घायल अवस्था में ग्रामीणों ने बालकिशुन को भी अस्पताल पहुंचाया. इस समय दोनों पति-पत्नी का इलाज गुमला अस्पताल में चल रहा है.
* एक घंटे तक स्ट्रैचर में पड़ी रही महिला
बालकिशुन व बिरसमुनी को गांव के लोग अस्पताल लाये. ड्रेसर ने मलहम पट्टी कर दिया. उसे वार्ड में भरती करना था, लेकिन अस्पताल के कर्मचारी घायल बिरसमुनी को वार्ड में भरती न कर एक घंटे तक स्ट्रेचर में ही सुलाये रखा.
पूछताछ में पता चला कि कागज को अस्पताल का कोई कर्मचारी लेकर कहीं चला गया था. जिस कारण वार्ड में भरती नहीं किया गया. जब कागज लेकर कर्मचारी आया तो घायल को महिला वार्ड में भरती किया गया.