बसिया : बसिया बीडीओ विजयनाथ मिश्रा को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाला व्यक्ति रांची का है. बीडीओ ने बताया कि रांची निवासी विकास कुमार दास ने उन्हें मोबाइल फोन पर कॉल कर गाली गालौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. बीडीओ ने बताया कि विकास कुमार दास मोबाइल पर खुद को भाजपा का नेता बता रहा था.
गत शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े बजे उसने फोन किया और गाली गालौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. बीडीओ ने बताया कि धमकी मिलने के बाद उन्होंने अपने मोबाइल पर विकास के मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. इसके बाद भी वह अलग-अलग नंबर से बारबार फोन कर रहा था. बीडीओ ने बताया कि विकास आठ माह पूर्व पंचायतों में सोलर लगाने के लिए दबाव दिया था.
इधर, बीडीओ को जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी जब जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को हुई, तो उन लोगों ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल सभागार में बैठक की. बैठक में बीडीओ को धमकी मिलने की घटना की निंदा की. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर गुमला डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. बैठक में जिप सदस्य चैतु उरांव, प्रमुख बिनोद भगत, उपप्रमुख शिवराज साहू, बीस सूत्री अध्यक्ष अरुण मिश्रा, मुखिया आलोक टोप्पो, पुष्पा देवी, प्रदुम्न सिंह, अमर पांडेय, हफींदर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.