निरोग रहने के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करें : डीसी
20 Jun, 2019 1:18 am
विज्ञापन
20 जून को नगर भवन में योग की महत्ता विषय पर सेमिनार होगा. गुमला : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को गुमला जिला में जिला से पंचायत स्तर तक आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इससे पूर्व योग दिवस को लेकर 20 जून को गुमला […]
विज्ञापन
20 जून को नगर भवन में योग की महत्ता विषय पर सेमिनार होगा.
गुमला : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को गुमला जिला में जिला से पंचायत स्तर तक आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इससे पूर्व योग दिवस को लेकर 20 जून को गुमला के नगर भवन में योग की महत्ता विषय पर सेमिनार होगा. यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि 21 जून को पीएम नरेंद्र मोदी रांची आयेंगे और योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. गुमला में उक्त दिन प्रात: सात बजे तक पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि योग जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है. नियमित रूप से योग करने से शरीर कई प्रकार की बीमारियों से दूर रहता है और शरीर भी काफी एक्टिव रहता है.
उपायुक्त ने कहा कि लोग योग की महत्ता को तो समझते हैं, परंतु बहुत कम लोग ही योग करते हैं. योग को दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है. उपायुक्त ने बताया कि 21 जून को योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम पीएइ स्टेडियम में होगा. उक्त कार्यक्रम में लगभग ढाई हजार लोग शामिल होंगे. वहीं पंचायत स्तर पर योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय और जिला में जिला स्तरीय योग प्रशिक्षकों द्वारा कार्यक्रम के दिन योग कराया जायेगा.
मौके पर डीडीसी हरिकुमार केसरी, एलआरडीसी सुषमा नीलम डुंगडुंग, डीपीआरओ पंचानन उरांव, एडीपीआरओ अंकिता द्विवेदी, जिला स्तरीय योग प्रशिक्षक भोला दास, सुनील दास सहित मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










