लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बालू की अवैध तस्करी को लेकर खनन विभाग ने कंडरा कोयल नदी बालू घाट के संवेदक शकील अख्तर को नोटिस भेजते हुए बालू उठाव के कागजात, बालू उठाव सीमांकन कागजात, डंपिग यार्ड के कागजात आदि उपलब्ध कराने को कहा है.
ज्ञात हो कि लोहरदगा के खरता, कंडरा आदि क्षेत्रों में लगातार अवैध बालू उठाव की शिकायत खनन विभाग को मिल रही थी. इसके बाद खनन विभाग ने संवेदक से कागजात की मांग की है.
इस इलाके में बालू का अवैध धंधा बेरोक-टोक चल रहा है. रात भर बालू का अवैध खनन कर हाइवा और ट्रैक्टर के माध्यम से ऊंची कीमत पर बेची जा रही है. खनन विभाग लाख दावे करे लेकिन अवैध बालू का कारोबार लोहरदगा जिला में तेजी से फल-फूल रहा है.