दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना के टांगरजरिया निवासी रोहित राय (12 वर्ष) की गड्ढे में गिरकर मिट्टी में दबने से मौत हो गयी. वहीं, उसका चचेरा भाई अनुज राय घायल है. उसका इलाज बसिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मृतक रोहित ममरला स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार को वह अपने भाई अनुज के साथ बकरी चराने जा रहा था.
तभी सप्लाई पानी का पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढा में दोनों भाई गिर गये. जिससे रोहित की मिटटी में दबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद सरकारी काम पर सवाल खड़ा हुआ है. गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. जिसपर अभी तक पाइप नहीं बिछाया गया है. जिस कारण उक्त गड्ढे में आये दिन हादसे हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार रोहित व अनुज चचेरे भाई हैं. दोनों साथ में बकरी चराने के लिए चुटिया नाला की ओर दिन के तीन बजे गये. तभी जोहार योजना के तहत बन रहे सप्लाई पानी के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरते ही ऊपर से मिट्टी गिर जाने से दोनों उसमें दब गये. एक बच्चे ने घटना होता देख दौड़कर गांव वालों को सूचना दी. गांव के लोग बचाने के लिए दौड़े. परंतु मिट्टी हटाते बहुत समय लग गया. जिससे रोहित की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
वहीं, अनुज घायल हो गया. रोहित राय धनेश्वर राय का एकलौता संतान था. जिसकी मौत पर माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि सप्लाई योजना में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. जिस कारण ऐसी घटना हुई है. ग्रामीणों ने विभाग व ठेकेदार से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. क्योंकि यह विभागीय लापरवाही से हादसा हुआ है. इसमें पीड़ित परिवार का मुआवजा बनता है.