घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के खरका नदी के समीप एक ही स्थान पर दो अलग-अलग समय में हुए सड़क हादसे में गुमला के दुंदुरिया निवासी व्यवसायी हेमंत सिंह की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में घाघरा निवासी अमन सिंह, बेती गांव निवासी राजू सिंह व राशीद अली शामिल हैं. घटना गत बुधवार की देर शाम की है.
Advertisement
सड़क पर गिरी डाली ने ली एक की जान, तीन घायल
घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के खरका नदी के समीप एक ही स्थान पर दो अलग-अलग समय में हुए सड़क हादसे में गुमला के दुंदुरिया निवासी व्यवसायी हेमंत सिंह की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में घाघरा निवासी अमन सिंह, बेती गांव निवासी राजू सिंह व राशीद […]
जानकारी के अनुसार, अमन व राजू बाइक से गुमला गये हुए थे. गुमला से घाघरा लौटने के दौरान खरका नदी के पास सड़क पर गिरे पेड़ की एक डाली से उनकी बाइक टकरा गयी. बुधवार की शाम आंधी-तूफान के कारण एक बड़ा पेड़ सड़क के बीच में गिर गया था, जिससे आवागमन बाधित हो गया था. हालांकि स्थानीय लोगों ने पेड़ की टहनियों को काट कर हटा दिया था, परंतु मोटा तना को नहीं हटा पाये थे. अमन व राजू की बाइक उसी मोटा तना से टकरा गयी और दोनों गिर कर घायल हो गये. दोनों की प्राथमिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
इधर, दुर्घटना की सूचना पर गुमला के दुंदुरिया से अमन का फुफेरा भई हेमंत सिंह अपने एक अन्य साथी राशीद अली के साथ अमन को देखने घाघरा जा रहा था. इसी दौरान हेमंत व राशीद की बाइक भी खरका पुल के समीप सड़क पर पड़े उसी मोटा तना से जा टकरायी, जिसमें हेमंत की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि राशीद की हालत भी गंभीर बनी हुई है. इधर, सड़क हादसे में हेमंत की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement