20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला सदर अस्पताल में महिला पुलिसकर्मी की प्रसव के बाद मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

दुर्जय पासवान, गुमला सदर अस्पताल गुमला में जिला पुलिस बल की महिला पुलिसकर्मी रमजा बुढ़ाअंबा सुरसांग निवासी कुंती देवी की प्रसव के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के पति प्रहलाद सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हो हुई है. प्रहलाद ने […]

दुर्जय पासवान, गुमला

सदर अस्पताल गुमला में जिला पुलिस बल की महिला पुलिसकर्मी रमजा बुढ़ाअंबा सुरसांग निवासी कुंती देवी की प्रसव के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के पति प्रहलाद सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हो हुई है.

प्रहलाद ने बताया कि गुरुवार को अपराहन तीन बजे संस्थागत प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. जहां देर शाम साढ़े सात बजे उसका बड़ा ऑपरेशन से प्रसव कराया गया. नवजात शिशु के रुप में बेटा हुआ. उसके बाद सब कुछ ठीक था. शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे कुंती को अचानक घबराहट हुई.

इसी दौरान चिकित्सक को बुलाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा सही तरीके से उसका इलाज नहीं करने से मौत हो गयी है. यहां बताते चलें कि कुंती देवी 19 फरवरी 2011 को जिला पुलिस बल में योगदान दी थी. वर्तमान में चार साल से वह रायडीह थाना में प्रतिनियुक्त थी. उनके निधन से पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है.

पुलिस मेंस एसोसिएशन व महिला थानेदार सरस्वती मिंज सदर अस्पताल पहुंचकर शोक प्रकट किया है. सभी महिला पुलिसकर्मी संस्थागत प्रसव में मौत पर सवाल खड़ा कर रहे थे. साथ ही जांच की मांग की कर रहे थे. इस संबंध में डीएस डॉ आरएन यादव से पूछने पर कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मैं मामले को देखकर जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करूंगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel