भरनो : प्रखंड में तीन अलग- अलग स्थानों में मोटर साइकिल दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये, जिसमें दो व्यक्ति जितेंद्र एक्का (28 वर्ष) और अपर्ण एक्का (6 वर्ष) को रिम्स रेफर कर दिया गया. पहली घटना दुम्बो मंदिर के समीप हुई.
गुमला के महुआटोली गांव निवासी जितेंद्र एक्का, संजय किंडो व दशरानी उरांव विगत तीन जून को बेड़ो के बारीडीह पड़हा जतरा देख कर वापस गुमला जा रहे थे. इस क्रम में दुम्बो मंदिर के समीप उनकी गाड़ी का अगला चक्का गड्डे में चला गया, जिससे वाहन असंतुलित हो कर गिर पडा. इसमें जितेंद्र एक्का को गंभीर चोट आयी है.
वहीं संजय किंडो व दशरानी घायल हो गये. दूसरी घटना खरवागढा के समीप की है. डीपाडीह गांव निवासी निकोलस एक्का अपने पुत्र अपर्ण एक्का के साथ मोटर साइकिल से भरनो से वापस घर जा रहे थे. इस क्रम में सड़क खराब होने के कारण मोटर साइकिल असंतुलित हो कर गिर गयी. इससे उनके छह वर्षीय पुत्र को सर में गंभीर चोट आयी है. वहीं तीसरी सड़क दुर्घटना लोंगा गांव के सुपा पुल के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हुई. जिसमें सहेला बीबी व दो वर्ष का बच्च मो कैफ घायल हो गया.