7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में बोले मुख्‍यमंत्री रघुवर – महागठबंधन यानि चोर-चोर मौसेरे भाई

दुर्जय पासवान, गुमला लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के गृह प्रखंड डुमरी में चुनावी सभा हुई. मुख्य अतिथि सीएम रघुवर दास ने कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई वाली कहावत महागठबंधन पर सटीक बैठती है. कुछ जेल में है और कुछ बेल पर है. सारे भ्रष्टाचारी मोदी रोको के नारे लगा रहे हैं. […]

दुर्जय पासवान, गुमला

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के गृह प्रखंड डुमरी में चुनावी सभा हुई. मुख्य अतिथि सीएम रघुवर दास ने कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई वाली कहावत महागठबंधन पर सटीक बैठती है. कुछ जेल में है और कुछ बेल पर है. सारे भ्रष्टाचारी मोदी रोको के नारे लगा रहे हैं. कांग्रेस व जेएमएम झारखंड में जल, जंगल व जमीन का नारा देकर आदिवासियों को गुमराह करने का काम किया है. राज्य के सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान विकास है.

सीएम ने सभा में सभी जातियों से भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल में हुए विकास को देखकर वोट देने की अपील की. साथ ही कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है. अभी भी राज्य में समाज को तोड़ने वाली शक्ति अंग्रेजों की नीति अपनाकर काम कर रही है. हमारी सरकार ने देश व राज्य में सुरक्षित वातावरण तैयार कर विकास के द्वार खोला है.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य में अमन, चैन, शांति व भाईचारा का माहौल बना है और भ्रष्टाचार कम हुआ है. राज्य से पलायन रूका है. पूरे देश की करीब 32 करोड़ जनता का जन धन खाता खोल चुके हैं. यूपीए के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मौनी बाबा हैं. मौनी बाबा के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए. जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार में आज तक किसी तरह की कोई घोटाले व गड़बड़ी नहीं हुई है.

उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार माताओं व बहनों को सशक्त व स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम किया गया है. राज्य से माओवादियों, गुंडो व लेवी लेने वालों पर हमने रोक लगा दी है. गलत करने वाला चाहे कोई धर्म व जाति का हो. चाहे कितना ही बड़े पद पर क्यों न हो. हमारी सरकार ने गलत करने वालों को नहीं बख्शा है. जनसभा में सीएम ने 24 अप्रैल को लोहरदगा में पीएम मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का ग्रामीणों को निमंत्रण दिया.

लोकसभा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने कहा कि साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल में परिवर्तन दिखायी पड़ता है. यह क्षेत्र पूर्व में उग्रवाद प्रभावित रहा है. पर वर्तमान में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और लोग चैन की नींद सो रहे हैं. हमने डुमरी को राजमार्ग से जोड़ने का काम किया है. गांव के गरीब व किसान के लिए अनेकों कार्य किया है. मैंने इस इलाके को बाल्यकाल से ही देखा है. मैं आपके बीच का हूं. आप मुझे आशीर्वाद व शुभकामनाएं दें कि पुन: देश के अंदर भाजपा की सरकार बने. इसके लिए 29 अप्रैल को मतदान के दिन कमल के बटन दबाकर डुमरी में कमल खिलाएं.

मौके पर विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, हीरा साहू, आफताब आलम लाडले, जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, महामंत्री यशवंत सिंह, जीतवाहन बड़ाइक, सूर्यदेव सिंह, महावीर यादव, नीरज शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें