21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजनी के दर्शन कर भक्त हुए निहाल

गुमला : गुमला से 21 किमी दूर पहाड़ व जंगल के बीच स्थित आंजनधाम शनिवार को रामभक्तों से पटा रहा. यह इलाका पूरी तरह घोर उग्रवाद प्रभावित है. शनिवार को तेज धूप थी. धूप से कंठ सूख रहे थे. कुछ दूरी तक रास्ता खराब है. फिर भी लोगों में उत्साह था. श्रीराम भक्त हनुमान की […]

गुमला : गुमला से 21 किमी दूर पहाड़ व जंगल के बीच स्थित आंजनधाम शनिवार को रामभक्तों से पटा रहा. यह इलाका पूरी तरह घोर उग्रवाद प्रभावित है. शनिवार को तेज धूप थी. धूप से कंठ सूख रहे थे. कुछ दूरी तक रास्ता खराब है. फिर भी लोगों में उत्साह था. श्रीराम भक्त हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम जय श्रीराम व बजरंग बली के नारों से गूंज उठा. आंजनधाम में हजारों भक्तों ने माथा टेका. सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. अवसर था महारामनवमी पर्व का.

सुबह छह बजे से ही भक्तों की भीड़ पहाड़ की चोटी पर स्थित मुख्य मंदिर व आंजन गांव के मंदिर में उमड़ने लगी थी. देर शाम तक पूजा-पाठ का दौर चला. अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भक्तों की भीड़ काफी देखी गयी. न नक्सली खौफ न किसी का भय. भक्त बेखौफ अंजनी मां व हनुमान के दरबार पहुंचे. महिला-पुरुष, बच्चे, युवा सभी दो किमी पैदल चल कर मुख्य मंदिर पहुंचे. कुछ लोग वाहन से पहाड़ पर चढ़े.
लोगों ने भक्तिभाव के साथ पूजा की. पहाड़ की चोटी पर मंदिर, पथरीली सड़क ऊपर से तेज गर्मी से भक्त परेशान थे. फिर भी भक्ति कम नहीं हुई. इस वर्ष मुख्य मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. माता अंजनी की गोद में बैठे बालक हनुमान का आकर्षक ढंग से श्रृंगार किया गया था. अंजनी लाल के दर्शन कर भक्त खुश थे. आंजन का पूरा जंगल घंट, शंख की आवाज से गूंज उठा. पवन पुत्र हनुमान, माता अंजनी की जय, जय श्रीराम, जय बजरंग बली आदि नारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें