गुमला : सदर थाना क्षेत्र के रैना नगर बेहराटोली निवासी डहरू उरांव की 22 वर्षीया बेटी पुष्पा उरांव ने सोमवार की अहले सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. एएसआइ एनके सिंह ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पिता डहरू उरांव डालटनगंज हेड क्वार्टर में पुलिस के जवान हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पुष्पा उरांव मानसिक रूप से कमजोर थी. इधर, 15 दिनों से वह और परेशान रहने लगी थी. रात भर वह नहीं सोती थी. उसे सोमवार को घाघरा में एक जगह दिखाने ले जाना था. सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे वह अपनी मां के साथ सो रही थी. इसी क्रम में वह घर से निकल गयी और घर के समीप पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.