ePaper

जिले के लिए काला दिन रहा बुधवार, पांच की मौत

15 Feb, 2019 3:29 am
विज्ञापन
जिले के लिए काला दिन रहा बुधवार, पांच की मौत

गुमला : गुमला जिले में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना में गुमला शहर के जवाहर नगर निवासी सविता कुमारी (27) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. दूसरी घटना में शहर के काली मंदिर के समीप हुई, जहां सड़क हादसे में समसेरा निवासी जितेंद्र यादव (20) की […]

विज्ञापन

गुमला : गुमला जिले में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना में गुमला शहर के जवाहर नगर निवासी सविता कुमारी (27) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. दूसरी घटना में शहर के काली मंदिर के समीप हुई, जहां सड़क हादसे में समसेरा निवासी जितेंद्र यादव (20) की मौत हो गयी. तीसरी घटना में गुमला के अरमई बेहराटोली निवासी मंगलदेव उरांव की बेटी पार्वती कुजूर (13) ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. चौथी घटना में घाघरा थाना के अरंगी गांव के शनिचरवा उरांव (35) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. पांचवीं घटना में गुमला के चंदाली नीमटोली निवासी सोनम कुमारी (23) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी.

कुआं में डूबने से विक्षिप्त की मौत : शहर के जवाहर नगर निवासी सविता कुमारी की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. परिवार के लोगों ने शांति सदन में उसे रखा था, जहां बुधवार को वह कुआं के मुंडेर पर बैठ कर धूप तपा रही थी, तभी कुआं में गिर गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत, दो युवती घायल : सदर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप सड़क हादसे में घायल समसेरा निवासी जितेंद्र यादव (20) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. हालांकि हादसे में घायल जितेंद्र यादव, बसंती कुमारी (19) व काजल कुमारी (18) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में जितेंद्र की मौत हुई है. वहीं बसंती व काजल को रिम्स रेफर कर दिया. इस संबंध में मृतक के पिता बहुरन यादव ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र व उपरोक्त दोनों घायल स्कूटी (जेएच 07 एच-0497) से जशपुर रोड करौंदी की ओर से आ रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर ने स्कूटी को धक्का मार दिया, जिससे उपरोक्त तीनों घायल हो गये.
छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या : सदर थाना क्षेत्र के अरमई बेहराटोली निवासी मंगलदेव उरांव की बेटी पार्वती कुजूर (13) ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मंगलदेव उरांव ने बताया कि पार्वती संत अन्ना बालिका विद्यालय दाऊद नगर में वर्ग सातवीं की छात्रा थी. बुधवार को स्कूल गयी और अपराह्न करीब तीन बजे घर लौटी. मैं भी घर पर नहीं था. अचानक शाम करीब पांच बजे उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जानकारी हमें नहीं है.
संदेहास्पद स्थिति में हुई युवक की मौत : घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी शनिचरवा उरांव (35) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी समल उरांव ने बताया कि वह कई दिनों से शराब पी रहा था और अत्यधिक शराब पीता था.
मुझसे बुधवार को भी शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी, लेकिन मैंने नहीं दिया था. उसने घर का धान बेच कर कहां से शराब पीकर आया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
कुआं में डूबने से युवती की मौत : सदर थाना के चंदाली नीमटोली निवासी सोनम कुमारी (23) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतक के जीजा राम उरांव ने बताया कि मैं व उसकी दीदी रेशमी उरांव बुधवार की दोपहर 12:30 बजे गुमला बाजार आये थे. उसके बाद शाम छह बजे हम घर पहुंचे.
घर में सोनम को नहीं देख कर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह भी हमलोगों ने खोजबीन की, तो लहरू उरांव के कुआं के समीप उसका चप्पल देखा. इसके बाद गुमला पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की उपस्थिति में उसका शव निकाला गया. परिजनों ने शक जताया है कि अंधेरा में कुआं नहीं देख पाने के कारण फिसल कर वह कुआं में गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar