बिशुनपुर : बिशुनपुर थाना क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर मालिकों से थानेदार अनिल नायक द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन ने लगाया है. थानेदार पर कार्रवाई व हटाने की मांग को लेकर सभी ट्रैक्टर मालिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है. एसोसिएशन का समर्थन करते हुए बिशुनपुर के व्यवसायियों ने सोमवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया है. सोमवार को बिशुनपुर बंद रहेगा.
बंद का समर्थन जनता पार्टी, जेएमएम के अलावा अन्य राजनीतिक दल के लोगों ने भी किया है. मालूम हो कि बिशुनपुर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जहां इन दिनों बनालात एक्शन प्लान, सांसद आदर्श ग्राम, नहर निर्माण, पीएम आवास, बिरसा आवास, सड़क निर्माण, चेकडैम के अलावा सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है.
जिसमें स्थानीय ट्रैक्टरों द्वारा मेटेरियल की ढुलाई की जा रही है. जिसे बिशुनपुर पुलिस द्वारा पकड़ कर अवैध वसूली की जा रही है. जिससे आक्रोशित होकर ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन के लोगों ने रविवार को ट्रैक्टर हड़ताल कर सोमवार को बिशुनपुर बंद का आह्वान किया है.