जारी (गुमला) : जारी प्रखंड स्थित भिखमपुर पारिस खेल मैदान में युवा संघ जामटोली के तत्वावधान में पांच दिवसीय जोड़ा खस्सी हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच हर्राटोली व बितरी के बीच खेला गया. इसमें हर्राटोली की टीम ने बितरी की टीम को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में कुल 43 टीमों ने अपनी सहभागिता दी थी. सेमीफाइनल मैच में बितरी ने रूद्रपुर को 1-0 से पराजित कर व हर्राटोली ने सिकरी अंबाटोली को 2-0 से पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश किया था. मौके पर फा विनोद मिंज ने कहा कि आज के समय में खेल का महत्व बढ़ गया है.
आज के युग में खेल जीवन का अभिन्न अंग है. इसमें बच्चों को अधिक से अधिक रुचि के साथ खेलने की जरूरत है, जो टीम कड़ी मेहनत के साथ खेलती है किस्मत भी उसी का साथ देती है. आदिवासी बाहुल क्षेत्र जारी होने के बावजूद जारी जामटोली के युवा संघ का प्रयास सराहनीय है. इस मौके पर रेमोन टोप्पो, जोसेफ तिग्गा, वाल्टर तिग्गा, चारलेस तिर्की, प्रीतम तिर्की सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.