35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुमला : डी कंपनी के छह अपराधी गिरफ्तार

गुमला : गुमला पुलिस ने सिसई थाना के नगर बरडीपा जंगल से डी कंपनी (दीपनारायण सिंह गिरोह) के छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच राइफल, तीन पिस्तौल, 40 कारतूस, 10 मोबाइल, एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो जब्त किया गया है. गिरफ्तार लोगों में बसिया के केदली गांव निवासी कारू सिंह, […]

गुमला : गुमला पुलिस ने सिसई थाना के नगर बरडीपा जंगल से डी कंपनी (दीपनारायण सिंह गिरोह) के छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच राइफल, तीन पिस्तौल, 40 कारतूस, 10 मोबाइल, एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो जब्त किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में बसिया के केदली गांव निवासी कारू सिंह, नवापाड़ा के इच्छापुर निवासी संदीप रविदास, पश्चिम बंगाल के गोपालनगर निवासी अमन उर्फ अमरजीत जैसवारा, संटू मुंडा, भरनो के ओमसेरा गांव निवासी मुरारी सिंह व बिहार के लदमा नई हवेली निवासी दीपक कुमार शामिल हैं. सभी नगर बरडीपा जंगल में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
तभी गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को इसकी गुप्ता सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने जहां अपराधी जमे हुए थे, वहां की घेराबंदी कर सबको धर दबोचा. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी छह लोग डी कंपनी के शूटर हैं.
ये लोग सिसई, बसिया व पालकोट में हो रहे विकास कार्यों को लेवी के लिए बाधित करने की योजना बना रहे थे. निर्माण कार्य में लगे संवेदक व मुंशी की भी हत्या करने की योजना थी. लेकिन रांची व गुमला पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सबको धर दबोचा. अभियान में रांची के एएसपी सरोज कुमार, सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बसिया डीएसपी दीपक कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सिसई थानेदार श्यामबिहारी मांझी, बसिया थानेदार राजेंद्र रजक, करंज थानेदार अशोक कुमार, पुअनि मुक्ति नारायण सिंह थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें