Advertisement
कोरवा जनजाति के व्यक्ति की हत्या
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के तिलवरीपाठ में आदिम जनजाति समुदाय के बिरसाय कोरवा (45) की हत्या कर दी गयी है. रविवार की देर शाम आपसी विवाद में उसके चचेरे भाई रामसाय कोरवा ने ही टांगी से मार कर बिरसाय की हत्या की है. पुलिस ने गांव पहुंच कर हत्या के आरोपी रामसाय कोरवा को […]
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के तिलवरीपाठ में आदिम जनजाति समुदाय के बिरसाय कोरवा (45) की हत्या कर दी गयी है. रविवार की देर शाम आपसी विवाद में उसके चचेरे भाई रामसाय कोरवा ने ही टांगी से मार कर बिरसाय की हत्या की है. पुलिस ने गांव पहुंच कर हत्या के आरोपी रामसाय कोरवा को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं गांव पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को सड़क तक लाया गया. उसके बाद एंबुलेंस से शव को चैनपुर थाना भेजवाया गया. मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया गया. जानकारी के अनुसार, बिरसाय कोरवा अपने खलिहान में काम कर रहा था.
उसी समय उसका चचेरा भाई रामसाय कोरवा वहां पहुंचा. आपसी मामलों को लेकर झगड़ा करने लगा. रामसाय ने आक्रोशित होकर टांगी से बिरसाय के सिर पर वार किया. गंभीर चोट लगने से बिरसाय की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर बिरसाय का पुत्र मुन्ना कोरवा तुरंत खलिहान पहुंचा, जहां उसका पिता मृत पड़ा था. रात होने के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गयी. दूसरे दिन सूचना मिलने पर थानेदार प्रभुनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement