Advertisement
गुमला : छह अपराधियों ने किया हॉस्टल पर हमला, प्राचार्य को किया घायल, तीन लाख रूपये भी लूटे
दुर्जय पासवान, गुमला : गुमला जिले के घाघरा थाना के मसरिया स्थित राइज एंड ग्लो आवासीय स्कूल के हॉस्टल में अपराधियों ने शनिवार की रात सात बजे हमला कर दिया. छह अपराधी थे. सभी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन लाख से अधिक की राशि व जेवर की लूटपाट की […]
दुर्जय पासवान, गुमला : गुमला जिले के घाघरा थाना के मसरिया स्थित राइज एंड ग्लो आवासीय स्कूल के हॉस्टल में अपराधियों ने शनिवार की रात सात बजे हमला कर दिया. छह अपराधी थे. सभी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन लाख से अधिक की राशि व जेवर की लूटपाट की है. स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुमार के कमरे से लूटपाट किया है. कमरे का पूरा सामान बिखेर दिया. आधा घन्टे तक उत्पात मचाया.
प्राचार्य को किया घायल
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने प्राचार्य के सिर को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद घर के सभी कीमती सामान ले गये. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. वहीं गांव के लोग एकजुट होकर अपराधियों को तलाश कर रहे हैं. सभी ग्रामीण लाठी डंडा से लैस हैं.
हथियारों से लैस थे अपराधी
प्राचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि रात करीब सात बजे अपराधी विद्यालय में प्रवेश किये. सभी के हाथ में कार्बाइन और पिस्टल था. जिसके बाद पूरे घर की तलाशी ले ले कर लूटपाट करने लगे. अंत में गोदरेज का चाबी भी मुझसे लेने के बाद गोदरेज में रखे लगभग 3 लाख से अधिक व जेवर के साथ अन्य कीमती सामान निकाल कर चलते बने.
जाते वक्त अपराधियों ने प्रवीण कुमार के सर पर पिस्टल की बट से हमला भी किया और घर में रखे सभी मोबाइल की बैटरी भी निकाल कर ले गए. जिससे प्रवीण कुमार के सर पर गंभीर चोट आयी.
अपराधियों की तलाश में पुलिस
बता दें कि राइस एंड ग्लो आवासीय विद्यालय में 40 से अधिक छात्र-छात्राएं रहते हैं. वहीं 300 से अधिक बच्चे विद्यालय में पठन-पाठन के लिए नामांकन कराये हैं. घटना की सूचना के बाद अगल-बगल के गांव के लोग अपराधियों की धरपकड़ के लिए मोटरसाइकिल से अपराधियों का पीछा भी कर रहे हैं.
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद हम लोग घटनास्थल आए हैं. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement