Advertisement
जागरूक बन योजनाओं का लाभ उठायें : फादर सुशील
गुमला : सितारा संस्था गुमला के तत्वावधान में सोमवार को संस्था के सभागार में यूनिट स्तरीय जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में गुमला सहित सिमडेगा व लोहरदगा जिला से कम्युनिटी लीडर की महिलाएं शामिल हुई. जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में एमडीएम, वृद्धावस्था पेंशन, मातृत्व लाभ, मनरेगा आदि विषयों […]
गुमला : सितारा संस्था गुमला के तत्वावधान में सोमवार को संस्था के सभागार में यूनिट स्तरीय जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में गुमला सहित सिमडेगा व लोहरदगा जिला से कम्युनिटी लीडर की महिलाएं शामिल हुई. जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में एमडीएम, वृद्धावस्था पेंशन, मातृत्व लाभ, मनरेगा आदि विषयों पर जानकारी दी गयी.
मौके पर एराउज लोहरदगा के निदेशक फादर सुशील तिर्की ने कहा कि समाज के गरीबों, असहायों व गांव के ग्रामीणों के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. परंतु जागरूकता के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की ही बात करें, तो इस अधिनियम के तहत हर गरीब को राशन दुकान के माध्यम से चावल, गेहूं, केरोसिन व नमक उपलब्ध कराया जाना है, परंतु राशन दुकान से कार्डधारियों को कम राशन मिल रहा है.
लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण कम राशन मिलने का विरोध नहीं कर पाते हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में बच्चों को सुचारू रूप से एमडीएम मिलना है, परंतु काफी केंद्र व विद्यालय ऐसे हैं, जहां बच्चों को सुचारू रूप से भोजन नहीं मिल रहा है. कई वृद्ध वृद्धावस्था पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.
मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान नहीं मिल रहा है. सम्मेलन का उद्देश्य इन्हीं सभी विषयों पर जानकारी देना है, ताकि जानकारी को आप अपने कम्युनिटी स्तर पर अन्य लोगों को दे सकें और वे लाभ उठा सकें. संस्था की सचिव सिस्टर अन्ना निर्मला तिर्की ने कहा कि जागरूक बनें और योजनाओं का लाभ उठायें. मौके पर सिमडेगा एराउज के निदेशक फादर सिलबानुस, सिस्टर लुसिया, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर खुशबू, सिस्टर सुष्मिता व फेलिक्स तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement