17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : नदी पर पुल नहीं है, नदी पार कर रही असुर महिला बही, दूसरे दिन मिला शव

ग्रामीणों ने कहा : पुल रहने से नहीं मरती हमारे गांव की मुन्नी दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के घोड़ा पत्थर गांव निवासी मुन्नी असुर (50) की ढेमबाडीह नदी में बहने से मौत हो गयी. मुन्नी रविवार की शाम को नदी में बह गयी थी. उसका शव सोमवार को घुंघरूपाठ ढेमबाडीह […]

ग्रामीणों ने कहा : पुल रहने से नहीं मरती हमारे गांव की मुन्नी

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के घोड़ा पत्थर गांव निवासी मुन्नी असुर (50) की ढेमबाडीह नदी में बहने से मौत हो गयी. मुन्नी रविवार की शाम को नदी में बह गयी थी. उसका शव सोमवार को घुंघरूपाठ ढेमबाडीह नदी से ग्रामीणों ने बरामद किया. मृतका विलुप्त प्राय: असुर आदिम जनजाति परिवार से आती है. शव मिलने के बाद घाघरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

वहीं थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार मुन्नी असुर व उसकी बेटी रविवार को आदर गांव में लगे बाजार आयी थी. बाजार कर दोनों देर शाम गांव लौट रही थीं. घर लौटने के क्रम में ढेमबाडीह नदी पार करते समय नदी के तेज बहाव में मुन्नी बह गयी. जब मुन्नी नदी में बही तो उसकी बेटी ने काफी खोजबीन की. लेकिन मुन्नी का कहीं पता नहीं चला. गांव के लोग भी मुन्नी को खोजने नदी पहुंचे.

रविवार को रातभर खोजबीन के बाद भी मुन्नी नहीं मिली. सोमवार को पुन: खोजबीन किया तो उसका शव मिला. ग्रामीणों ने कहा कि घोड़ा पत्थर गांव आदिम जनजाति बहुल है. इस गांव तक जाने के लिए न तो सड़क है और न ही नदी पर पुल. पहले भी कई लोग नदी में बह चुके हैं. नदी पर पुल नहीं रहने के कारण ही मुन्नी की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें