गुमला: गुमला व घाघरा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच देसी पिस्तौल व पांच गोलियां बरामद हुई है. एसपी भीमसेन टूटी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के उग्रवादी सुनील उरांव व प्रकाश भगत संगठन के लिए लोहरदगा से और सूर्यनाथ उरांव व एक नाबालिग उग्रवादी रनिया से हथियार लेकर आ रहे हैं. गुमला डीएसपी दीपक कुमार पांडेय व थाना प्रभारी निरंजन तिवारी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय पुलिस टीम ने जोराग गांव में छापामारी कर सूर्यनाथ उरांव व पवन उरांव को गिरफ्तार कर लिया.
उनके पास से चार पिस्तौल बरामद हुए. वहीं घाघरा थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गम्हरिया चौक से सुनील उरांव व प्रकाश भगत को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक पिस्तौल व पांच गोलियां मिली. ये उग्रवादी सबजोनल कमांडर राजन के निर्देश पर काम करते थे. उसके लिए लोहरदगा व रनिया से हथियार लेकर आ रहे थे. तीन उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक नाबालिग उग्रवादी को रिमांड होम भेजा गया है.
चेचेपाट का वार्ड सदस्य है प्रकाश भगत : प्रकाश भगत घाघरा प्रखंड के बड़काडीह गांव स्थित चेचेपाट का वार्ड सदस्य है. वह काफी दिनों से पीएलएफआइ संगठन के साथ मिल कर कार्य कर रहा था. पुलिस प्रशासन ने प्रकाश भगत की गतिविधि की जानकारी उपायुक्त व प्रखंड प्रशासन को दे दी है.