35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉर्ड बुद्धा इंटर कॉलेज घाघरा के दो छात्र टॉप टेन में.

स्कूल के 25 छात्र प्रथम व 60 द्वितीय श्रेणी से पास. घाघरा(गुमला) : लॉर्ड बुद्धा इंटर कॉलेज घाघरा के छात्रों ने इंटर कला संकाय में परचम लहराया है. इस कॉलेज का यह पहला बैच था. लेकिन छात्रों की मेहनत व लगन ने इस कॉलेज को बुलंदी पर पहुंचा दिया है. कॉलेज के निदेशक अनिरुद्ध चौबे […]

स्कूल के 25 छात्र प्रथम व 60 द्वितीय श्रेणी से पास.

घाघरा(गुमला) : लॉर्ड बुद्धा इंटर कॉलेज घाघरा के छात्रों ने इंटर कला संकाय में परचम लहराया है. इस कॉलेज का यह पहला बैच था. लेकिन छात्रों की मेहनत व लगन ने इस कॉलेज को बुलंदी पर पहुंचा दिया है. कॉलेज के निदेशक अनिरुद्ध चौबे व शिक्षकों ने जिस प्रकार मेहनत की है, उसका परिणाम कॉलेज के सभी 85 छात्र सफल हुए हैं. 25 छात्र प्रथम व 60 छात्र द्वितीय श्रेणी से सफल हुए हैं. कॉलेज का रिजल्ट बेहतर होने पर गुरुवार को स्कूल में छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,
जहां प्रथम श्रेणी से पास करने वाले व जिला के टॉप टेन में शामिल दो छात्रों को सम्मानित किया गया. अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन का मार्गदर्शन और शिक्षकों व बच्चों की मेहनत का ही परिणाम है कि रिजल्ट इतना बेहतर हुआ है. छात्रों ने इंटर कला संकाय में बेहतर परिणाम दिया है. इसी कॉलेज का रमेश साहू 376 अंक प्राप्त कर जिला में टॉपर रहा. वहीं श्रुति कुमारी 365 अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर रही. चौबे ने कहा कि जिला टॉपर रमेश साहू गरीब का बेटा है. जब वह टॉपर बना और मैंने उसे फोन किया, तो उसने बताया कि मेला में हूं.
मेला घूमने नहीं, बल्कि बैलून व खिलौना बेचने आया हूं. रमेश की स्थिति जान कर मुझे गर्व हुआ कि उसने गरीबी को अपनी पढ़ाई में बाधा बनने नहीं दिया.
मैं दूसरे छात्रों से भी कहना चाहूंगा कि गरीबी से न डरें, बल्कि गरीबी को पढ़ने का हथियार बनायें, ताकि आप सफल हों. श्री चौबे ने कॉलेज के संबंध में बताया कि यहां न सिर्फ शिक्षा दी जाती है. बल्कि छात्रों को हुनरमंद भी बनाया जाता है. पढ़ाई के अलावा जो समय बचता है, उसमें छात्रों को संगीत, ब्यूटीशियन, बिजली वायरिंग, ट्रिपल बजाने सहित कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है.
कॉलेज के टॉपर
रमेश साहू ने 377 अंक, श्रुति कुमारी ने 365, रेश्मी कुमारी ने 353, अनिल उरांव ने 342, शिवमंगल उरांव ने 329, प्रमोद राम ने 328, दिव्या कुमारी ने 316, विनय उरांव ने 316, पुष्पा कुमारी ने 314, संजय साहू ने 311, देवंती कुमारी ने 311 व तुझानी कुमारी ने 307 अंक प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें