गुमला : गुमला शहर में चार दिनों से पानी सप्लाई ठप है. बिजली भी बमुश्किल मिल रही है. पानी व बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. पानी व बिजली के लिए चारों ओर त्राहिमाम मचा है. परेशानी का आलम यह है कि लोग पानी खरीद रहे हैं. गुमला की हालत यह है कि समस्या दूर होगी या नहीं, इसका जवाब भी किसी अधिकारी के पास नहीं है. बिजली व पेयजल विभाग के अपने अलग-अलग राग हैं. नेताओं की तो पूछिये मत. जनता भगवान भरोसे है.
Advertisement
शहर में चार दिनों से पानी सप्लाई ठप है. बिजली भी बमुश्किल से
गुमला : गुमला शहर में चार दिनों से पानी सप्लाई ठप है. बिजली भी बमुश्किल मिल रही है. पानी व बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. पानी व बिजली के लिए चारों ओर त्राहिमाम मचा है. परेशानी का आलम यह है कि लोग पानी खरीद रहे हैं. गुमला की हालत यह है कि समस्या […]
ज्ञात हो कि गुमला शहर की आबादी 51 हजार से ऊपर है. पेयजल विभाग के तकनीकी पदाधिकारी रामसागर सिंह का कहना है : बिजली नहीं है. हमारे विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात की है. पानी सप्लाई के लिए बिजली देने की मांग की है, परंतु चार दिन हो गये, बिजली नहीं मिल रही है. जिस कारण टंकी में पानी स्टोरेज नहीं हो रहा है. खुद पेयजल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहाने के लिए पानी खोज रहे हैं.
श्री सिंह के अनुसार, जबतक बिजली नहीं मिलती, पानी सप्लाई कर नहीं सकते. इधर, बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी सत्यनारायण पातर ने कहा कि गुमला को सही मात्रा में बिजली मिल रही है, लेकिन मौसम की मार के कारण कहीं पोल, तो कहीं तार टूट गया है.
कई जगह फॉल्ट हो गया है, जिसे ठीक किया जा रहा है. फॉल्ट ठीक होते ही बिजली की समस्या दूर हो जायेगी.
पानी व बिजली के लिए चारों ओर त्राहिमाम
सड़क जाम कर नारेबाजी की
गुमला में बिजली नहीं मिलने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने मंगलवार की रात एक घंटे तक मेन रोड जाम रखा. लोग बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. रोड जाम में कई गाड़ियां फंस गयी. पुलिस प्रशासन की पहल पर सड़क जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार, गुमला में बिजली बहुत कम मिल रही है. हर आधा घंटे में लोड शेडिंग हो रही है. मेन रोड में फॉल्ट को सुधारने में विभाग आनाकानी कर रहा था, जिससे नाराज होकर मेन रोड के कई व्यापारी सड़क पर उतर आये. सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. अंत में विभाग द्वारा खराबी दूर करने आश्वासन देने व पुलिस की पहल पर लोगों ने जाम हटाया. उपभोक्ताओं ने बताया कि बुधवार की दोपहर को फॉल्ट दूर कर तार जोड़ दिया गया, लेकिन लोड शेडिंग से अब परेशानी हो रही है. 24 घंटे में महज पांच-छह घंटे ही बिजली मिल रही है.
नप के प्रतिनिधियों को भी चिंता नहीं
नगर परिषद का चुनाव खत्म हो गया. अध्यक्ष दीपनारायण उरांव व उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने कामकाज शुरू कर दिया. 22 वार्ड के पार्षदों ने शपथ ले ली है, लेकिन गुमला का दुर्भाग्य है कि पानी व बिजली के लिए लोग तरस रहे हैं और नप के प्रतिनिधि कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. जनता पानी व बिजली के लिए तरस रही है. टैंकर से भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है.
मिशन बदलाव ने दिया अल्टीमेटम
पानी व बिजली की समस्या को लेकर मिशन बदलाव के सदस्य डीसी श्रवण साय से मिले. डीसी को ज्ञापन सौंप कर 24 घंटे के अंदर पानी व बिजली की समस्या को दूर करने की मांग की है. समस्या दूर नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. मिशन बदलाव के भूषण भगत, कुणाल शर्मा, जीतेश मिंज, कुणाल प्रजापति, विवेकानंद पाठक, आलोक गुप्ता व अमित कुमार ने कहा कि पेयजल व बिजली विभाग की लापरवाही से गुमला की जनता परेशान हैं. ये दोनों विभाग अगर 24 घंटे में व्यवस्था में सुधार नहीं लाते हैं, तो विभाग में तालाबंदी की जायेगी.
शवयात्रा पांच को
कांग्रेस पार्टी गुमला द्वारा पांच मई को पेयजल व बिजली विभाग की शवयात्रा गुमला में निकाली जायेगी. इसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगी. शवयात्रा बड़ाइक मुहल्ला से शुरू होकर पूरे शहर में घूमेगी. यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने दी. उन्होंने बताया कि चार दिनों से गुमला में पानी व बिजली आपूर्ति बाधित है. प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर इन 24 घंटे में पानी व बिजली की समस्या दूर नहीं होती है, तो मजबूरन शवयात्रा निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement