दोनों शादी समारोह में भाग लेने के लिए मोरेंग रायकेरा गये हुए थे
Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल
दोनों शादी समारोह में भाग लेने के लिए मोरेंग रायकेरा गये हुए थे बसिया : प्रखंड के तेतरा अंबाटोली मोड़ के निकट शुक्रवार की रात 11 बजे सड़क हादसे में कामडारा थाना के कुरकुरा तेतरटोली निवासी मंगल मुंडा (35) की मौत हो गयी, वहीं सत्येंद्र महतो (30) घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, दोनों शादी […]
बसिया : प्रखंड के तेतरा अंबाटोली मोड़ के निकट शुक्रवार की रात 11 बजे सड़क हादसे में कामडारा थाना के कुरकुरा तेतरटोली निवासी मंगल मुंडा (35) की मौत हो गयी, वहीं सत्येंद्र महतो (30) घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, दोनों शादी समारोह में भाग लेने के लिए मोरेंग रायकेरा गये हुए थे. वहीं से दोनों रात को किसी दोस्त से मिलने तेतरा के लिए निकले थे. तेतरा से कुछ दूर निकलने के बाद लौटने के क्रम में तेतरा अंबाटोली के पास बाइक असंतुलित होकर करीब आठ फीट गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में मंगल मुंडा की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
वहीं घायल सत्येंद्र महतो को जब जानकारी हुई कि उसके दोस्त की मौत हो चुकी है, तो वह बाइक लेकर अपने गांव कुरकुरा पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement