Advertisement
गुमला में कैडेट अच्छा काम कर रहे हैं : ब्रिगेडियर
एनसीसी रांची ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार प्रसाद ने गुमला में एनसीसी की स्थिति का निरीक्षण किया. गुमला : एनसीसी रांची ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार प्रसाद ने गुमला में 46 झारखंड बटालियन एनसीसी की स्थिति का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री प्रसाद ने फायरिंग रेंज, ट्रेनिंग पोस्ट व ओटी […]
एनसीसी रांची ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार प्रसाद ने गुमला में एनसीसी की स्थिति का निरीक्षण किया.
गुमला : एनसीसी रांची ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार प्रसाद ने गुमला में 46 झारखंड बटालियन एनसीसी की स्थिति का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री प्रसाद ने फायरिंग रेंज, ट्रेनिंग पोस्ट व ओटी आदि का जायजा लिया.
46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के कैडेटों के लिए किये गये कार्यों व उपलब्धियों की सराहना की. श्री प्रसाद के आगमन को लेकर एसएस बालक प्लस टू उच्च विद्यालय में एनसीसी कैडेटों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेटों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गुमला के एनसीसी कैडेटों द्वारा बैंड बाजा का प्रदर्शन किया
.
मौके पर श्री प्रसाद ने एनसीसी के महत्व के बारे में बताया और अन्य विद्यार्थियों को भी एनसीसी कैडेट बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि गुमला में एनसीसी कैडेट अच्छा काम कर रहे हैं. इससे पूर्व श्री प्रसाद के आगमन पर 46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के कमान पदाधिकारी कर्नल जीएस रामाराव ने उनका स्वागत किया. वहीं एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट हेमेंद्र भगत, चीफ ऑफिसर मनमोहन सिंह, एनसीसी पदाधिकारी महानंद झा, सूबेदार वीर बहादुर सिंह, सूबेदार अनल, सूबेदार ज्वाला, बीएचएम धीरज कुमार थापा, हवलदार ब्रजेश वर्मा, नायक उपेंद्र देव वर्मा व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन रोहिणी प्रसाद सहित विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement