36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक माना, आज से होगी जलापूर्ति

उपायुक्त के आश्वासन के बाद संवेदक पानी सप्लाई करने को राजी हुआ संवेदक का विभाग के पास करीब 65 लाख बकाया है, विभाग पैसा नहीं दे रहा है. गुमला : उपायुक्त के आश्वासन के बाद संवेदक ने शनिवार से सुचारू रूप से जलापूर्ति करने की बात कही है़ ऐसे में शहरी क्षेत्र के लोगों ने […]

उपायुक्त के आश्वासन के बाद संवेदक पानी सप्लाई करने को राजी हुआ
संवेदक का विभाग के पास करीब 65 लाख बकाया है, विभाग पैसा नहीं दे रहा है.
गुमला : उपायुक्त के आश्वासन के बाद संवेदक ने शनिवार से सुचारू रूप से जलापूर्ति करने की बात कही है़ ऐसे में शहरी क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है़
ज्ञात हो कि गुमला शहरी जलापूर्ति योजना एक्सटेंशन के पेंच में फंस गया है. पीएचइडी संवेदक को पानी सप्लाई के लिए सेवा विस्तार नहीं दे रहा है. न ही किसी प्रकार का एग्रीमेंट कर रहा है. जिस कारण संवेदक ने शुक्रवार से शहरी जलापूर्ति योजना बंद कर दी है. क्योंकि संवेदक का पीएचइडी के पास 65 लाख रुपये बकाया है. पैसा बकाया होने के कारण नागफेनी जलापूर्ति केंद्र व करमडीपा प्लांट में जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, उनका मानदेय भी रुका हुआ है. कर्मचारियों ने भी मानदेय नहीं मिलने के बाद काम छोड़ दिया है.
इसके बाद संवेदक ने फंड की मांग को लेकर पानी सप्लाई बंद कर दिया. गुमला डीसी श्रवण साय अपने स्तर से प्रयास किया़ उन्होंने संवेदक कुमार संदीप से अपने कार्यालय कक्ष में करीब एक घंटे तक बात की. डीसी ने पानी सप्लाई करने का आदेश दिया, लेकिन संवेदक जिद पर अड़ा था. उसने कहा है कि अब पानी सप्लाई करने में असमर्थ हैं. जबतक पैसा नहीं मिलता है, तबतक पानी सप्लाई नहीं कर सकता. संवेदक ने डीसी को बताया कि पानी मद में पैसा आवंटित हो गया है, लेकिन सेवा विस्तार नहीं होने के कारण विभाग पैसा नहीं दे रहा है.
संवेदक ने कहा कि पीएचइडी के अधिकारियों के मौखिक आदेश पर मैं करीब डेढ़ साल से शहर में पानी सप्लाई कर रहा हूं. बीच में कुछ पैसा मिला था, लेकिन 65 लाख रुपया का भुगतान लंबित है. वर्तमान में अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता ने यह कह कर फंड रोक दिया कि सेवा विस्तार नहीं मिला था और न ही किसी प्रकार का एग्रीमेंट है. इस कारण फंड नहीं दे सकते. संवेदक की बात सुनने के बाद दिन के दो बजे डीसी ने अधीक्षण अभियंता पारसनाथ सिंह के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण बात पूरी नहीं हो सकी.
डीसी ने कहा कि अधीक्षण अभियंता से बात करके रास्ता निकालना होगा. चूंकि नगर परिषद का चुनाव होने वाला है. 18 मार्च से नवरात्र भी शुरू होगा. ऐसे में अगर पानी नहीं मिलेगा, तो परेशानी होगी. डीसी ने संंवेदक से बातचीत कर उसे समझाया और भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया़ इस आश्वासन के बाद संवेदक जलापूर्ति के लिए राजी हो गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें