गुमला : गुमला थाना के खरका गांव के समीप चंदवा के सीओ मुमताज अंसारी के पिता असवात अली अंसारी (60) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनके सीने में मारी गयी है. घटनास्थल पर ही असवात की ही मौत हो गयी. घटना सुबह करीब छह बजे की है. असवात पिकअप गाड़ी से अपने गांव कोटाम से रांची जा रहे थे.
उस गाड़ी में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी था, लेकिन अपराधियों ने उन दोनों को छोड़ कर सिर्फ असवात को गोली मारी. अपराधियों ने हत्याकांड को लूटपाट का रूप देने का प्रयास है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने असवात के थैले में रखे लाखों रुपये, चालक का मोबाइल, पैसा व अन्य सामान लूट कर ले गये. घटना की सूचना पर एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व थानेदार राकेश कुमार घटना स्थल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
हत्या के पीछे बड़ी साजिश, हत्या को लूटपाट का रंग देने का प्रयास किया
व्यवसायी अजमत रांची जा रहे थे
असवात अंसारी की कोटाम में किराना व हार्डवेयर दुकान है. वे कोटाम के बड़े व्यवसायी हैं. वे रांची से हार्डवेयर व किराना का सामान लाकर गांव में बेचते थे. सोमवार को वह सामान लाने रांची जा रहे थे. जिस पिकअप गाड़ी में वे जा रहे थे, उसमें धान लदा था. धान को रांची में उतारने के बाद उसी गाड़ी में वे हार्डवेयर व किराना का सामान लेकर लौटते.
इसी क्रम में जैसे ही खरका गांव से पहले पुल के पास पहुंचे, दो बाइक पर बैठे चार अपराधियों ने रोक लिया. पिकअप गाड़ी का चालक डर से गाड़ी रोक दी. इसी दौरान एक अपराधी ने पिस्तौल के बल पर चालक को कब्जे में ले लिया. इधर, जैसे ही असवात गाड़ी से उतरे, उनका थैला लूटते हुए अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी और भाग निकले.
असवात अली की हत्या के पीछे बड़ी साजिश है. अपराधियों ने असवात की रेकी कर उसे खरका के समीप सुनसान जगह पर गोली मारी है. हत्या को लूटपाट का रूप देने का प्रयास किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद बड़ा मामला सामने आयेगा.
इंद्रमणि चौधरी, डीएसपी, गुमला